Edited By Sarita Thapa,Updated: 05 Aug, 2025 08:48 AM

Putrada Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में हर एकादशी को बहुत शुभ और पवित्र माना जाता है। इसी तरह सावन में पड़ने वाली पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान प्राप्ति और संतान की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Putrada Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में हर एकादशी को बहुत शुभ और पवित्र माना जाता है। इसी तरह सावन में पड़ने वाली पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान प्राप्ति और संतान की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। हर साल पुत्रदा एकादशी श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को आती है। इस साल पुत्रदा एकादशी का व्रत 05 अगस्त यानी आज के दिन रखा जाएगा। यह व्रत विशेष रूप से उन दंपतियों के लिए फलदायी होता है जो संतान प्राप्ति की कामना रखते हैं। मान्यता है कि इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ भगवान विष्णु की पूजा करने, व्रत रखने और कुछ खास उपाय करने से मन की हर मुराद पूरी होती है। तो आइए जानते हैं कि संतान प्राप्ति के लिए इस दिन कौन से उपाय करने चाहिए।
पुत्रदा एकादशी के दिन करें ये खास उपाय
श्री हरि का तुलसी और शंख से जलाभिषेक
पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की मूर्ति या चित्र पर तुलसी मिश्रित गंगाजल से शंख द्वारा अभिषेक करें। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और संतान संबंधी बाधाएं दूर होती हैं।
गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं
एकादशी के दिन गौ सेवा करने से पापों का नाश होता है और संतान सुख प्राप्त होता है। हो सके तो गाय के बछड़े को भी साथ में भोजन कराएं।

भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें
पुत्रदा एकादशी के दिन पूजा के दौरान विष्णु जी के मंत्रों और नामों का जाप करें। इस उपाय को करने से जीवन में आने वाली हर परेशानी दूर होती है और वैवाहिक जीवन में संतुलन बना रहता है।
बाल गोपाल को झूला झुलाएं
इस दिन बाल गोपाल को झूला झुलाने की परंपरा है। ऐसा करने से संतान की प्राप्ति या उनकी लंबी उम्र का आशीर्वाद मिलता है।
