Edited By Niyati Bhandari, Updated: 02 May, 2022 08:39 AM

मेष: टीचिंग, कंसलटैंसी, ब्यूटीफिकेशन, पार्लर, फोटो-वीडियोग्राफी के का
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: टीचिंग, कंसलटैंसी, ब्यूटीफिकेशन, पार्लर, फोटो-वीडियोग्राफी के कामकाज के साथ जुड़े लोगों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी।
वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, अपने खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहल दिखाई देगा, तबीयत में जिंदादिली-रंगीनी रहेगी।
मिथुन: चंकि सितारा उलझनों-झमेलों वाला है इसलिए कोई भी काम अनमने तथा बुझे मन के साथ न करना चाहिए, मन भी टैंस-परेशान सा रहेगा।
कर्क: सितारा व्यापार कारोबार के कामों में लाभ देने तथा कामकाजी कामों को संवारने वाला, मगर स्वास्थ्य की तरफ से परेशानी तथा चिंता रहने का डर।
सिंह: राज दरबार में जाने या उसके साथ जुड़ा कोई काम हाथ में लेने पर कदम बढ़त की तरफ, अफसरों तथा बड़े लोगों के रुख में साफ्टनैस बनी रहेगी।
कन्या: यत्न करने पर प्लानिंग में कोई पेचीदगी हटेगी तथा उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।
तुला: सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान में परहेज रखना चाहिए, लेन-देन के कामों में सावधानी रखें, उधारी के चक्कर में भी न फंसें।
वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, पति-पत्नी के रिश्तों में कुछ खटास घटेगी तथा तालमेल सद्भाव बढ़ेगा, मन भी खुश तथा जिंदादिल रहेगा।
धनु: किसी प्रबल शत्रु के साथ टकराव का खतरा बढ़ेगा इसलिए दुश्मनों के साथ निकटता न रखें, मन को ठेस लगने का भी डर।
मकर: संतान के सुपोर्टिव रुख के कारण हर फ्रंट पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा, कामकाजी मोर्चा पर बेहतरी, शुभ कामों में ध्यान।
कुम्भ: कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, मान-सम्मान बना रहेगा, आम हालात भी बेहतर बने रहेंगे।
मीन: यदि किसी बड़े व्यक्ति का सहयोग लेने के लिए आप उसे उपरोच करेंगे, तो वह आपकी बात ध्यान से सुनेगा।