Daily horoscope : आज इन राशियों के लिए दिन रहेगा LUCKY
Edited By Niyati Bhandari,Updated: 11 Dec, 2025 07:38 AM

मेष : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति
मेष : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।
वृष: प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, प्रभाव दबदबा बना रहेगा, शत्रु आपके समक्ष टिक न सकेंगे।
मिथुन: मित्र, कामकाजी साथी साथ देंगे, सपोर्ट करेंगे, कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी, मान-यश की प्राप्ति।
कर्क : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने तथा हर कामकाजी काम में कदम बढ़त की तरफ रखने वाला।
सिंह : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर मौसम का एक्सपोयजर तबीयत को अपसैट रखने वाला है।
कन्या : सितारा नुकसान देने तथा आपकी किसी पेमेंट को फंसाने वाला है, इसलिए कारोबारी तथा आम डीलिंग करते समय सावधानी रखें।
तुला: ठेकेदारी तथा सप्लाई का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी, कारोबारी कोशिशें भी सिरे चढ़ेंगी।
वृश्चिक : मजबूत सितारा आपको सरकारी कामों में कामयाबी देगा, दुश्मन की भी आपके समक्ष कोई खास पेश न चल सकेगी।
धनु : कोशिश करने पर आपकी कोई स्कीम कुछ आगे बढ़ सकती है, अर्थ दशा ठीकठाक, सफर भी बेहतर रहेगा।
मकर : पूरा परहेज रखने के बावजूद भी पेट कुछ बिगड़ा-बिगड़ा सा रहेगा, सफर भी टाल देना ठीक रहेगा।
कुंभ: व्यापार तथा कामकाज की दशा सुखद, तेज प्रभाव बना रहेगा मगर फैमिली फ्रंट पर कुछ नाराजगी रहने का डर।
मीन : मन बेकार तथा गलत कामों की तरफ भटकता रह सकता है, इसलिए कोई भी फैसला जल्दबाजी में सोचे-विचारे बगैर न करें।