Edited By Niyati Bhandari,Updated: 05 Dec, 2025 08:01 AM

मेष : सितारा व्यापरा कारोबार में लाभ देने, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कारोबारी प्लानिंग
मेष : सितारा व्यापरा कारोबार में लाभ देने, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कारोबारी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग, टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।
वृष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कुछ न कुछ कामयाबी मिलेगी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा।
मिथुन: सितारा उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला, दूसरों के झांसों, फरेबों में फंसने से भी बचें, सफर भी टाल दें।
कर्क : टीचिंग, कोचिंग, पुस्तक प्रकाशन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी, लिकर, होटलिंग का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।
सिंह : सरकारी, गैर सरकारी कामों में आपकी पैठ, छाप बढ़ेगी, आपके यत्न सिरे चढ़ेंगे, बड़े लोग आपका लिहाज करेंगे।
कन्या : यत्न तथा भागदौड़ करने पर आप अपनी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग को उसके टारगेट की तरफ आगे बढ़ाने में सफल होंगे।
आज का राशिफल 5 दिसंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (5th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 5 दिसंबर- मेरी राहें तेरे तक हैं तुझपे ही तो मेरा हक है इश्क मेरा तू बेशक है
तुला: पेट के मामले में लापरवाह न रहना सही रहेगा, किसी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करना भी किसी समय महंगा पड़ सकता है।
वृश्चिक: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति सॉफ्ट-कंसिडरेट रहेंगे।
धनु : न तो किसी के झांसे में फंसें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करें, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
मकर : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग की राह में आ रही रुकावटों पर आप कंट्रोल कर लेंगे।
कुंभ: जमीनी कामों के लिए आपके यत्न अच्छा रिजल्ट देंगे, बड़े लोग आपकी बात ध्यान से सुनेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे।
मीन : स्ट्रांग सितारा आपको हिम्मती, उत्साही, व्यस्त तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव रखेगा, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना सही रहेगा।