श्रावण शिवरात्रि: आज इन राशियों पर बना रहेगा शिव शक्ति का आशीष

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 26 Jul, 2022 08:28 AM

rashifal in hindi

मेष: उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ की क्षमता बनी रहेगी, शत्रु आपके समक्ष

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ की क्षमता बनी रहेगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखना जरूरी होगा।

वृष: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं, रैडीमेड वस्त्रों का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

लव राशिफल- तुझ में बसी है मेरी जान...

मिथुन: व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर संतान की तरफ से फिक्र परेशानी रहने की आशंका।

कर्क: चूंकि सितारा उलझनों, परेशानियों तथा पेचीदगियों वाला है, इसलिए कोई भी कोशिश अनमने मन से न करें।

भूमि का कब्जा मिलने में देरी से चिंतपूर्णी मंदिर में लटकी प्रसाद योजना

सिंह:  सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, यत्न करने पर आपकी कामकाजी प्लानिंग कुछ आगे बढ़ेगी, मगर घरेलू मोर्चा पर कुछ तनातनी रह सकती है।

तुला: धार्मिक प्रोगामों के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, शुभ कामों में ध्यान।

आज का राशिफल 26 जुलाई, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

कन्या:  सरकारी तथा गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग आपके प्रति साफ्ट, कंसिडरेट रहेंगे, शत्रु निस्तेज रहेंगे।

Tuesday special: मंगलवार को न करें ये काम, बना रहेगा Good luck

वृश्चिक: सितारा सेहत के लिए कमजोर, इसलिए उन वस्तुओं का खान-पान में इस्तेमाल न करें, जो तबीयत को सूट न करती हों।

धनु: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सद्भाव, सहयोग बना रहेगा, इज्जत मान की प्राप्ति।

मकर: विरोधियों को कमजोर समझने की भूल न करनी चाहिए, इसलिए उनकी शरारतों-हरकतों से बेखबर न रहना ठीक रहेगा।

आज का पंचांग- 26 जुलाई, 2022
कुम्भ: आम सितारा जोरदार, इरादों में मजबूती, यत्न करने पर कोई उद्देश्य प्रोग्राम मैच्योर होगा, कामकाजी दशा भी बेहतर रहेगी।

मीन:  प्रापर्टी के साथ जुड़े किसी काम के लिए आपके यत्न अच्छा रिस्पांस दे सकते हैं। आम हालात भी बेहतर बने रहेंगे।

PunjabKesari kundli

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!