मासिक दुर्गाष्टमी: आज मां दुर्गा की कृपा से इन राशियों को मिलेगा छप्पर फाड़ धन

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 30 Nov, 2022 09:07 AM

rashifal in hindi

मेष: लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, जनरल हालात भी बेहतर रहेंगे। 

Relationship Tips: अपनी सास को सहेली बनाने के लिए आज करें ये काम

वृष: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, बड़े लोग मेहरबान सुपोर्टिव रहेंगे, चाहकर भी शत्रु आपका कुछ बिगाड़ न सकेंगे। 

 लव राशिफल 30 नवंबर- मेरी नजर का सफर तुझपे ही आके रुके

मिथुन: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, इरादों में मजबूती, मोरेल बूस्टिंग रहेगी, शत्रु भी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।

Market Astrology: आने वाले सप्ताह में सितारों का मार्केट पर प्रभाव !

कर्क : सितारा सेहत के लिए ढीला, खान-पान अटैन्टिव रह कर करें, लेन-देन तथा लिखत-पढ़त के काम भी अलर्ट रह कर निपटाएं।

Tarot Card Rashifal (30th November, 2022):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

सिंह : व्यापारिक तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल, सद्भाव बना रहेगा। 

Mahakaleshwar temple: राहुल गांधी ने उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा  

कन्या: शत्रु नुक्सान पहुंचाने के लिए किसी न किसी मौके की तलाश में रहेंगे, इसलिए उनसे जितना डिस्टैंस रख सकें, उतना ही बेरतर रहेगा।

Birthday of Sir Jagadish Chandra Bose: समय से 60 वर्ष आगे थे जगदीश चंद्र बसु

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

Gita Jayanti: गीता उपदेश, भगवान श्रीकृष्ण के मुखारविंद से निकले ‘अमृत वचन’

तुला: संतान के साफ्ट सुपोर्टिव रुख पर भरोसा किया जा सकता है, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी तथा कामयाबी मिलेगी।  

Unesco world heritage sites: यूनेस्को लिस्ट में शामिल सभी वल्र्ड हैरीटेज साइट्स पर लगेंगे मोनोग्राम

वृश्चिक: कोर्ट-कचहरी के कामों में कामयाबी मिलेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, शत्रु भी अपने आपको कमजोर, बेबस पाएंगे। 

आज का पंचांग- 30 नवंबर, 2022

धनु: मित्रों तथा बड़े लोगों की मदद से आपका कोई उलझा-अटका काम सिरे चढ़ सकता है, इज्जत-मान की प्राप्ति।  

Gita Mahotsav: मंत्रोच्चारण और शंखनाद के बीच अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव शुरू

मकर: व्हीकल्स की सेल-परचेज तथा उन्हें डैकोरेट करने का काम करने वालों की अर्थदशा कंफर्टेबल रहेगी।

आज का राशिफल 30 नवंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

 कुम्भ: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, मान-सम्मान बना रहेगा। 

 Reva University: नृत्य से बताया पंचतत्वों का महत्व, हुए शिव रूपों के दर्शन

मीन: सितारा उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला, इसलिए न तो किसी नए प्रोग्राम को हाथ में लें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करें।

PunjabKesari kundli

Related Story

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!