Sawan Pradosh Vrat: आज सावन के तीसरे प्रदोष व्रत पर करें कुछ नियमों का पालन, शिव जी चमकाएंगे किस्मत

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 13 Aug, 2023 07:03 AM

sawan pradosh vrat

सावन मास का तीसरा और अधिक मास का दूसरा प्रदोष व्रत 13 अगस्त रविवार को यानी आज के दिन रखा जा रहा है। प्रदोष व्रत को त्रयोदशी व्रत के नाम से भी जाना जाता है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sawan Pradosh Vrat 2023: सावन मास का तीसरा और अधिक मास का दूसरा प्रदोष व्रत 13 अगस्त रविवार को यानी आज के दिन रखा जा रहा है। प्रदोष व्रत को त्रयोदशी व्रत के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन भोलेनाथ की पूरे विधि-विधान से पूजा करने से आसपास की नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलता है और 2 गुना पुण्य की प्राप्ति भी होती है। इस व्रत को करने के कुछ नियम भी हैं। प्रदोष व्रत वाले दिन एक खास उपाय भी कर लिया जाए तो जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। आइए जानते हैं प्रदोष व्रत के नियम

PunjabKesari Sawan Pradosh Vrat

Rules for observing Pradosh Vrat प्रदोष व्रत को करने के नियम  
प्रदोष व्रत वाले दिन उपवास में सिर्फ हरे मूंग का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि हरा मूंग पृथ्वी तत्व और मंदाग्नि को शांत रखता है।
प्रदोष व्रत में लाल मिर्च, अन्न, चावल और सादा नमक का परहेज करना चाहिए।  
प्रदोष व्रत वाले दिन सूर्योदय होने से पहले उठकर सारे काम पूरे करने के बाद सफेद रंग के कपड़े पहनें।
पूजा घर को अच्छे से साफ और गंगाजल से शुद्ध करें और फिर गोबर से लीप कर एक मंडप तैयार करें।
इस बनाएं हुए मंडप के नीचे 5 अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल करके रंगोली बनाएं।
उत्तर-पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठें और शिव जी की पूजा करें।
व्रत के दौरान किसी भी प्रकार का अन्न ग्रहण न करें।

PunjabKesari Sawan Pradosh Vrat

Pradosh fast auspicious time प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त
अधिक सावन का त्रयोदशी तिथि का आरंभ- 13 अगस्त दिन रविवार की सुबह 08 बजकर 19 मिनट पर शुरु होगा।
अधिक सावन का त्रयोदशी तिथि का समापन- 14 अगस्त दिन सोमवार की सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर होगा।
प्रदोष व्र पूजा का शुभ मुहूर्त- शाम 07 बजकर 03 मिनट से 9 बजकर 12 मिनट तक

Measures to be taken on Pradosh Vrat प्रदोष व्रत पर किए जाने वाले उपाय
प्रदोष व्रत वाले दिन शाम को दूध में केसर मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें। ऐसा करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।
प्रदोष व्रत वाले दिन जौ का आटा भगवान शंकर के चरणों पर स्पर्श करवाएं और उसकी रोटियां बना लें। इस उपाय को करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है।
इस दिन घर में मीठा पकवान बनाकर किसी नेत्रहीन व्यक्ति को खिलाएं। ऐसा करने से आर्थिक तंगी से राहत मिलती है।  
प्रदोष व्रत वाले दिन पूर्व दिशा की ओर मुख करके आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें। ऐसा करने से आरोग्य के साथ लंबी उम्र का वरदान मिलता है।
इस दिन शिवलिंग पर एक मुट्ठी गेहूं अर्पित करें। इस उपाय को करने से कार्यस्थल पर तरक्की और उच्च पद की प्राप्ति होती है।

PunjabKesari Sawan Pradosh Vrat

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!