Sri Sri Ravi Shankar: होवार्ड काऊंटी, मैरीलैंड और टैक्सास में मनाया जाएगा श्री श्री रविशंकर डे

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 03 Aug, 2023 07:36 AM

sri sri ravi shankar

जालंधर (विशेष): अमरीका के राज्यों होवार्ड काऊंटी, मैरीलैंड एवं टैक्सास में भारतीय आध्यात्मिक गुरु एवं मानवतावादी श्री श्री रविशंकर के सम्मान में ‘श्री श्री रविशंकर डे’ मनाने की घोषणा की

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जालंधर (विशेष): अमरीका के राज्यों होवार्ड काऊंटी, मैरीलैंड एवं टैक्सास में भारतीय आध्यात्मिक गुरु एवं मानवतावादी श्री श्री रविशंकर के सम्मान में ‘श्री श्री रविशंकर डे’ मनाने की घोषणा की गई है। होवार्ड काऊंटी द्वारा 22 जुलाई, टैक्सास द्वारा 29 जुलाई व बर्मिंघम द्वारा 25 जुलाई को ‘श्री श्री रविशंकर डे’ घोषित किया गया है।

इस घोषणा में श्री श्री रविशंकर के निर्देशन में आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान द्वारा सेवा करने, शांति एवं आनंद का प्रसार करने, विवाद समाधान, पर्यावरण के लिए कार्य करने एवं ध्रुवीकृत विश्व का निर्माण करने के लिए समुदायों को साथ लाने के अथक प्रयासों का संज्ञान लिया गया है। श्री श्री रविशंकर ऐसे पहले एवं एकमात्र आध्यात्मिक गुरु हैं, जिन्हें 30 यू.एस. कैनेडियन सिटीज सम्मानित कर चुकी हैं।

टैक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा, ‘‘गहरी प्रतिबद्धता एवं उत्साह के साथ श्री श्री रविशंकर और उनके अनुयायियों ने युद्ध में तबाह क्षेत्रों की यात्रा की, कठोर कैदियों को परामर्श दिया एवं कट्टर विरोधियों के मतभेदों का समाधान किया।’’

साथ ही होवार्ड काऊंटी और मैरीलैंड द्वारा की गई कार्यकारी घोषणा में कहा गया ‘श्री श्री रविशंकर समाज को एक ऐसे समय में एक साथ लेकर आए, जब ध्रुवीकरण एवं अलगाव की भावना चरम पर थी। गुरुदेव व्यक्तिगत एवं सामाजिक स्तर पर शांति, एकता, आशा एवं आत्म नवीनीकरण के द्वारा हमारे समाज एवं विश्व को एक साथ लेकर आए।’

इन शहरों में आयोजित कार्यक्रमों में गुरुदेव विभिन्न पृष्ठभूमि, जाति एवं लिंग के हजारों साधकों से मिले और उन्हें संबोधित किया। उन्होंने उन्हें भीतर की यात्रा पर ले जाते हुए प्रभावशाली ध्यान भी कराए।

श्री श्री रविशंकर की यू.एस. यात्रा के दौरान 28 सितम्बर से 1 अक्तूबर के बीच एक भव्य वल्र्ड कल्चर फैस्टीवल का आयोजन किया जाएगा, जहां श्री श्री रविशंकर आइकॉनिक नैशनल मॉल, वाशिंगटन डी.सी. में शांति एवं सांस्कृतिक विभिन्नता के उत्सव में विश्व के सबसे महान समारोहों में से एक समारोह का नेतृत्व करेंगे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!