कटक से दुनिया तक: एसएसयू का वैश्विक कमाल

Edited By Updated: 19 Jun, 2025 12:48 PM

sri sri university

जब एक छोटा सा शहर बड़े सपने देखने लगे और वे सपने धरती से उठकर आसमान छू लें तो इतिहास बनता है। श्री श्री यूनिवर्सिटी ने ऐसा ही इतिहास रचा है । कटक की धरती से निकली यह संस्था आज पूरी दुनिया के शैक्षणिक मानचित्र पर एक सितारे की तरह चमक रही है और यह चमक...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कटक: जब एक छोटा सा शहर बड़े सपने देखने लगे और वे सपने धरती से उठकर आसमान छू लें तो इतिहास बनता है। श्री श्री यूनिवर्सिटी ने ऐसा ही इतिहास रचा है । कटक की धरती से निकली यह संस्था आज पूरी दुनिया के शैक्षणिक मानचित्र पर एक सितारे की तरह चमक रही है और यह चमक टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) इम्पैक्ट रैंकिंग 2025 में शानदार प्रदर्शन के रूप में सामने आई है।

ssu
दुनिया भर के 50,000 से अधिक विश्वविद्यालयों में से केवल 2,500 संस्थानों को इस प्रतिष्ठित रैंकिंग में स्थान मिला और उनमें से श्री श्री यूनिवर्सिटी ने अपने कार्यों और विज़न से सबको चौंका दिया। यह कोई संयोग नहीं, बल्कि एक विचारधारा, एक प्रतिबद्धता और सतत विकास के प्रति समर्पण का परिणाम है।

सबसे बड़ी उपलब्धि आई SDG-2 (शून्य भूख) के तहत, जहां श्री श्री यूनिवर्सिटी ने पूरे विश्व में 70 वां स्थान प्राप्त कर लिया। सोचिए, एक भारतीय विश्वविद्यालय जो स्थायी खेती, जैविक भोजन और पोषण जैसे मुद्दों पर काम कर रहा है, वह अब इस क्षेत्र में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 100 में शामिल है।

कहानी यहीं खत्म नहीं होती। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा (SDG-4) और स्थलीय जीवन (SDG-15) जैसे क्षेत्रों में विश्वविद्यालय ने विश्व स्तर पर टॉप 200 में जगह बनाई। साथ ही स्वच्छ जल व स्वच्छता (SDG-6) तथा स्वच्छ ऊर्जा (SDG-7) जैसे महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों में यह टॉप 300 में शामिल हुआ। यह प्रदर्शन केवल नंबरों की कहानी नहीं है, यह उन आदर्शों की कहानी है जो शिक्षा को समाज और प्रकृति के हित से जोड़ते हैं।

भारत में भी श्री श्री यूनिवर्सिटी ने अपना परचम लहराया है। विश्वविद्यालय को SDG-2 में भारत में 5वां, SDG-4 में 13वां, SDG-15 में 10वां और SDG-7 व SDG-17 में 22वां स्थान प्राप्त हुआ। इसका अर्थ साफ है- भारत में टिकाऊ विकास की दिशा में काम करने वाले चुनिंदा संस्थानों में श्री श्री यूनिवर्सिटी सबसे आगे है।

इस ऐतिहासिक क्षण पर विश्वविद्यालय कर्त्तृ पक्ष कि और से कहा गया, “यह केवल रैंकिंग नहीं, यह हमारे संकल्प, हमारे समर्पण और हमारी सामूहिक चेतना का प्रमाण है। श्री श्री विश्वविद्यालय एक सपना है जिसे हर छात्र, शिक्षक और कर्मचारी ने मिलकर जिया है। आज जब वह सपना वैश्विक मंच पर गूंज रहा है तो गर्व और नम्रता दोनों साथ खड़े हैं।”

THE इम्पैक्ट रैंकिंग आज की दुनिया में शिक्षा की नई परिभाषा गढ़ रहे हैं। जहां विश्वविद्यालय केवल ज्ञान केंद्र नहीं, बल्कि बदलाव के वाहक बन चुके हैं। श्री श्री यूनिवर्सिटी जो कभी कटक की सीमाओं में बंधी दिखती थी, आज विश्व के एजेंडे पर अपनी रोशनी बिखेर रही है।

पूर्व की आध्यात्मिकता और पश्चिम की वैज्ञानिक सोच को समेटे हुए यह विश्वविद्यालय एक ऐसा मॉडल बन गया है, जो बताता है कि अगर दिशा सही हो, तो किसी शहर की सीमाएं उसे नहीं रोक सकतीं।

ssu

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!