Breaking




जॉब और बिजनेस में तरक्की के सारे रास्ते खोल देते हैं ये पत्थर

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 05 Dec, 2019 07:38 AM

these stones open all the way to progress in jobs and business

प्रकृति ने मानव को अपनी तरफ से अनेक उपहार दिए हैं। इनमें से कोई उपहार तो अमूल्य है। इनमें से एक बहुमूल्य उपहार रत्न है। संसार के हर भाग में रत्नों के प्रति आकर्षण अति प्राचीनकाल से ही चला आ रहा है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

प्रकृति ने मानव को अपनी तरफ से अनेक उपहार दिए हैं। इनमें से कोई उपहार तो अमूल्य है। इनमें से एक बहुमूल्य उपहार रत्न है। संसार के हर भाग में रत्नों के प्रति आकर्षण अति प्राचीनकाल से ही चला आ रहा है। ये अमूल्य चमकीले रत्न खनिज संसार के फूल हैं, जिनमें किसी प्रकार की सुगंध न होते हुए भी ये सुगंधित हैं, दिलचस्प हैं और चिरयौवन हैं तथा दहकने वाली आभा के कारण बरबस ही मन मोह लेते हैं। प्रकृति की यह अमूल्य देन संसार के सभी भागों में किसी न किसी अंश में उपलब्ध है। रत्न केवल आभूषणों की ही शोभा नहीं बढ़ाते, बल्कि ऐसा विश्वास किया जाता है कि उनमें दैवी शक्ति होती है। रत्नों के माध्यम से ग्रहों के बुरे प्रभावों को कम किया जा सकता है और अपने व्यवसाय/व्यापार में भी उचित रत्न धारण कर मनचाही सफलता प्राप्त की जा सकती है। आइए, जानें कि हमें कौन-सा रत्न धारण करना चाहिए...?

PunjabKesari These stones open all the way to progress in jobs and business

यदि आप फिल्म व्यवसाय में जाना चाहते हैं तो आपको हीरा धारण करना चाहिए। आप अभिनेता, प्रोड्यूसर, डायरैक्टर आदि बनना चाहते हैं तो हीरा आपके लिए लाभदायक रहेगा।

यदि आप बैंक में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो पन्ना आपके अनुकूल होगा। इन्कम टैक्स या सेल्स टैक्स में कार्य करने वालों के लिए, चार्टर्ड अकाऊंटैंट के लिए एवं लेखा-जोखा संभालने वाले व्यक्तियों के लिए पन्ना उचित रहता है। 

जो लोग सरकारी कर्मचारी हैं और प्रमोशन चाहते हैं तो उन्हें कुंडली के नवम स्थान में जो राशि है उसके स्वामी से संबंधित रत्न धारण करना चाहिए। सरकारी कर्मचारी पन्ना धारण करें तो भी उनको लाभ होगा।

यदि आप व्यापार करते हैं तो आपको व्यापार के कारक ग्रह बुध का रत्न पन्ना धारण करना चाहिए। यदि आप वकील हैं और मुकद्दमा जीतना चाहते हैं तो आपको पन्ना धारण करना चाहिए। यदि आप गोमेद धारण करें तो प्राय: फैसला आपके पक्ष में होगा। 

यदि आप तेल, पैट्रोल, डीजल से संबंधित कार्य करते हैं तो आपको नीलम धारण करना चाहिए। यदि आप मशीनरी से संबंधित कार्य करते हैं विशेष कर लोहे की मशीनों का, कबाड़ का, बिजली का तो आपको नीलम धारण करना चाहिए। 

आप टीचर हैं और अध्यापन का कार्य करते हैं तो आपको पन्ना धारण करना चाहिए।

PunjabKesari These stones open all the way to progress in jobs and business

यदि आप राजनेता हैं अथवा राजनीति में जाना चाहते हैं, विधानसभा या लोकसभा का सदस्य बनने के इच्छुक हैं तो आपको गोमेद धारण करना चाहिए। यदि भाग्येश-कर्मेश मंगल हो तो मूंगा+गोमेद धारण करें।

राज्य मंत्री अथवा केंद्रीय मंत्री बनने के लिए हीरा धारण करना अनुकूल रहेगा।

यदि आप पुलिस में अधिकारी या फिर सेना में उच्च पद पर अधिकारी हैं या इन विभागों से संबंधित कार्य करते हैं तो आपको मूंगा पहनना चाहिए। मूंगा आपको उन्नति देगा।

यदि आप वाहनों की खरीद-फरोख्त का कार्य करते हैं तो आपको शुक्र का रत्न हीरा धारण करना चाहिए।

भूमि से संबंधित कार्य करते हैं तो मूंगा धारण करें।

विद्यार्थियों हेतु पुखराज उत्तम है।

PunjabKesari These stones open all the way to progress in jobs and business

आप सर्जन हैं तो आपके लिए मूंगा और लहसुनियां धारण करना अच्छा रहेगा। 

ऊपर बताई गई जानकारी के अनुसार आप समझ ही गए होंगे कि रत्नों का सीधा प्रभाव जीवन पर पड़ता है। ग्रहों के शुभ-अशुभ प्रभावों को रत्न धारण करना परोक्ष रूप से प्रभावित करता है। अत: उचित रत्न धारण कर आप भी अपने व्यवसाय, नौकरी, व्यापार आदि में तरक्की एवं लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!