अपार धन संपत्ति की इच्छा वाले Sunday को ज़रूर करें ये काम

Edited By Updated: 20 Dec, 2020 06:43 PM

vastu tips in hindi

ज्योतिष शास्त्र में सप्ताह के प्रत्येक दिन को लेकर कई तरह की मान्यताओं के साथ-साथ नियम आदि भी दिए गए हैं। इसका कारण है धार्मिक शास्त्रों में सप्ताह के प्रत्येक दिन का किसी न किसी देवी-देवता से जुड़े होना

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
ज्योतिष शास्त्र में सप्ताह के प्रत्येक दिन को लेकर कई तरह की मान्यताओं के साथ-साथ नियम आदि भी दिए गए हैं। इसका कारण है धार्मिक शास्त्रों में सप्ताह के प्रत्येक दिन का किसी न किसी देवी-देवता से जुड़े होना। रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित माना जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि पूजा के अलावा किन बातों का ख्याल रखकर आप सूर्य देव की कृपा पा सकते हैं।
PunjabKesari, Vastu Hindi Tips, Vastu Shastra In Hindi, Ghar ke Vastu Dosh, Home Vastu Tips, वास्तु शास्त्र टिप्स, Vastu Shastra, Surya Dev, Lord Surya, Surya Pujan, Surya Worship
ऐसा माना जाता है कि रविवार का दिन प्रकृति ध्रुव है। आमतौर पर इसे सूर्य देव का दिन माना जाता है। परंतु कुछ मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु की भी आराधना करनी लाभदायक होती है। अगर बात करें हिंदू धर्म से जुड़ी मान्यताओं की तो कहा जाता है। इसे समस्त वारों में से सर्वश्रेष्ठ माना गया है। जो व्यक्ति अपने जीवन में अच्छा स्वास्थ्य व साहस पाना चाहता उसे इस दिन व्रत आदि तो रखना ही चाहिए।लेकिन साथ ही आगे बताई जाने वाली बातों का भी खास ध्यान रखना चाहिए। चलिए दोस्तों आगे जानते हैं इस खास दिन पर क्या करना चाहिए।

कहते हैं कि जातक को इस दिन मस्तक पर लाल चंदन या हरि चंदन लगाना चाहिए। यात्रा करने का प्लॉन बनाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि इस दिन केवल पूर्व, उत्तर। और अग्निकोण में यात्रा करनी शुभ होती है।इस दिन जातक अच्छे-अच्छे पकवान भी खा सकते हैं। वहीं अगर कोई व्यक्ति रविवार के दिन अपने परिवार के साथ गृहप्रवेश करना चाहे तो। इसके लिए ये दिन बहुत अच्छा माना जाता है। 
PunjabKesari, Vastu Hindi Tips, Vastu Shastra In Hindi, Ghar ke Vastu Dosh, Home Vastu Tips, वास्तु शास्त्र टिप्स, Vastu Shastra, Surya Dev, Lord Surya, Surya Pujan, Surya Worship
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन सोना व तांबा खरीदने के साथ साथ इसे धारण भी किया जाना शुभदायक माना जाता है। इसके अलावा इस दिन अग्नि या बिजली से जुड़ा कोई सामान घर लाना चाहें तो ला सकता है शुभ होता है। इस दिन जातक द्वारा चावल में दूधऔर गुड़ मिलाकर खाना बहुत अच्छा होता है। वहीं इस दिन गेंहू और गुड़ को लाल कपड़े में बांधकर दान करने से लाभ मिलता है। 

जो लोग अपनी कुंडली में सूर्य को उच्च करना चाहते हों। उन्हें इस दिन बहते जल में गुड़ और चावल प्रवाहित करने चाहिए। इस दिन किसी भी प्रकार का नया काम शुरु करने से पहले गुड़ या मिठाएं ज़रूर खानी चाहिए। चलिए आगे जानते हैं इस दिन किन कामों को नहीं करना चाहिए। रविवार के दिन नमक का सेवन करना अच्छा नहीं होता  है।कहा जाता है कि इससे जातक की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। साथ ही साथ कार्यों में बाधाएं आने लगती हैं। इस दिन यानि रविवार के दिन किसी भी व्यक्ति को पश्चिम और वायव्य दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए।
PunjabKesari, Vastu Hindi Tips, Vastu Shastra In Hindi, Ghar ke Vastu Dosh, Home Vastu Tips, वास्तु शास्त्र टिप्स, Vastu Shastra, Surya Dev, Lord Surya, Surya Pujan, Surya Worship

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!