आखिर क्यों नहीं रखनी चाहिए हथेली पर कोई चीज़ ?

Edited By Lata,Updated: 10 Jun, 2019 04:54 PM

why should not we put something on the palm

वैसे अक्सर आप सबने अपने बड़े-बुजुर्गों से बहुत सी ऐसी बातें सुनी होगी, जिसमें उन्होंने कुछ चीज़ों को लेकर शकुन और अपशकुन के बारे में बताया है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
वैसे अक्सर आप सबने अपने बड़े-बुजुर्गों से बहुत सी ऐसी बातें सुनी होगी, जिसमें उन्होंने कुछ चीज़ों को लेकर शकुन और अपशकुन के बारे में बताया है। ऐसे में कई बार इंसान हाथ की हथेली में ऐसी चीज़ें रख देता है जोकि अशुभ होती हैं। ऐसा करने पर व्यक्ति को पुण्य मिलने की जगह पाप मिलता है। कई ऐसी चीजें होती हैं, जिसे जाने-अनजाने हम हथेली पर दे देते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से कभी-कभी हमारी आयु और धन की भी हानि होती है। तो आज हम आपको कुछ ऐसी चीज़ों के बारे में बताएंगे जोकि हथेली पर नहीं देनी चाहिए। 
PunjabKesari, kundli tv, red chili powder
कई बार हमारे पड़ोसी या घर का ही कोई सदस्य मिर्च मांग लेता है तो मिर्च देते समय एक बात का ध्यान रखें कि उसे हथेली पर नहीं देना चाहिए। कहते हैं कि इससे शत्रुता बढ़ती है। अगर मिर्च देनी हो तो किसी बर्तन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कभी भी नमक को हथेली पर नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से आयु और धन की हानि होती है। नमक को भी देने के लिए आप बर्तन या फिर कागज का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा भी हो सकता है कि नमक जिसे देना हो तो उसके पास किसी जगह पर रख दें, ताकि वे उसे खुद उठा ले। 
PunjabKesari, kundli tv, flower image
कहते हैं कि पूजा के फूल हथेली पर देने से अशुद्ध होता है, इसे किसी पात्र में डालकर देना चाहिए फिर भले ही पत्ता ही क्यों न हो। पूजा में हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कभी किसी के हाथ से न लें। 

जल को भी हथेली पर नहीं देना चाहिए। साथ बर्तन से भी हथेली पर जल लेकर किसी को नहीं देना चाहिए। पूजा के समय भी हथेली से दूसरे की हथेली में जल नहीं दिया जाता है। जल अपनी हथेली से दूसरे की हथेली में देने से धर्म और पुण्य का नाश होता है, ऐसी मान्यता है।
PunjabKesari, kundli tv
कुश का इस्तेमाल पूजा में किया जाता है, इसे हथेली में दान के समय पुरोहित को दिया जाता है। इसलिए किसी को जब दान देना हो तभी हथेली में कुश दें। इसे अपना धन देने के समान माना जाता है। इस घर में सुख-शांति बनी रहती है। आपके व्यवसाय या फिर नौकरी में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!