अखंड सौभाग्य के लिए देवी आद्याशक्ति की इस तरह करें उपासना

Edited By Lata,Updated: 26 Dec, 2018 10:20 AM

worship of devi raj rajeshwari

बुधवार दिनांक 26.12.18 को पौष कृष्ण पंचमी व अश्लेषा नक्षत्र से बने विषकुंभ योग में देवी राजराजेश्वरी का पूजन श्रेष्ठ रहेगा। राजराजेश्वरी दस महाविद्याओं में से एक हैं।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
बुधवार दिनांक 26.12.18 को पौष कृष्ण पंचमी व अश्लेषा नक्षत्र से बने विषकुंभ योग में देवी राजराजेश्वरी का पूजन श्रेष्ठ रहेगा। राजराजेश्वरी दस महाविद्याओं में से एक हैं। देवी भागवतम के अनुसार राजराजेश्वरी को ही आद्या शक्ति सती कहते है तथा सती के 108 अंश जहां-जहां गिरे थे वहीं शक्तिपीठ की स्थापना हुई। उसी में देवी राजराजेश्वरी का स्थान है। महादेवी राजराजेश्वरी महादेव को हृदय में धारण करती हैं व यही राजराजेश्वरी नैमिषारण्य वन में लिंग धारिणी नाम से विख्यात हैं इन्हें ललिता के नाम से भी जाना जाता है। कालिका पुराण के अनुसार ललिता देवी की दो भुजाएं हैं, यह गौर वर्ण हैं व लाल कमल पर विराजित हैं। शास्त्रों ने इन्हें श्री विद्या और श्रीदेवी भी कहा है दक्षिण मार्गी शाक्तों के अनुसार महादेवी को चण्डी का स्थान प्राप्त है। ललिता की विधिवत पूजन से जीवन में सुख शांति आती है, अखंड समृद्धि प्राप्त होती है व लव में सक्सेस मिलती है।
PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में हरा कपड़ा बिछाकर कांसे के कलश में जल इत्र, सिक्के, दूध, रोली व अक्षत डालकर व कलश के मुख पर पीपल के पत्ते रखकर ललिता कलश स्थापित कर विधिवत पूजन करें। कांसे के दीए में गाय के घी का दीपक करें, कपूर जलाकर धूप करें, सफ़ेद फूल चढ़ाएं, मेहंदी चढ़ाएं व गौलोचन से तिलक करें, साबूदाने की खीर का भोग लगाएं व 1 माला इस विशिष्ट मंत्र का जाप करें। पूजन के बाद भोग किसी कन्या को खिलाएं।
PunjabKesari
सुबह का मुहूर्त: सुबह 10:50 से दिन 11:50 तक।

शाम का मुहूर्त: शाम 17:22 से शाम 19:17 तक।

स्पेशल पूजन मंत्र: ऐं ह्रीं श्रीं राज राजेश्वर्यै नमः॥
PunjabKesari
स्पेशल टोटके:
सुख शांति के लिए:
देवी राजराजेश्वरी पर चढ़ा आटा किसी ब्राह्मणी को भेंट करें।

अखंड समृद्धि के लिए: देवी राजराजेश्वरी के समक्ष गाय के घी का पंचमुखी दीपक करें।

प्रेम में सफलता के लिए: देवी राजराजेश्वरी पर हरे कांच की 5 चूड़ियां चढ़ाकर किसी कन्या को दान करें।
PunjabKesari
गुडलक के लिए: देवी राजराजेश्वरी पर चढ़े गोलोचन से मस्तक पर तिलक करें।

विवाद टालने के लिए: रुद्राक्ष की माला से ह्रीं पद्मे नमः मंत्र का जाप करें।

नुकसान से बचने के लिए: हरे धागे में पिरोये सफ़ेद कनेर के फूल देवी राजराजेश्वरी चढ़ाएं।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: देवी राजराजेश्वरी पर 10 मूंग के दाने चढ़ाकर ऑफिस में रखें।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: देवी राजराजेश्वरी पर चढ़ा पीपल का पत्ता नोटबुक में रखें।
PunjabKesari
पारिवारिक खुशहाली के लिए: देवी राजराजेश्वरी पर तगर से धूप करें।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: पान के पत्ते पर लवर का नाम लिखकर देवी राजराजेश्वरी पर चढ़ाएं।
अपने आलसपन को दूर भगाने के लिए करें ये टोटका(Video)

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!