अगले 10 साल में दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी हो सकता है भारत: HSBC

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 Sep, 2017 05:16 PM

india can be the world s third largest economy in the next 10 years hsbc

भारत में पिछले साल हुए रिफॉर्म्स से उसकी जीडीपी ग्रोथ पर भले ही निगेटिव असर हुआ है लेकिन मीडियम टर्म में तेजी दिखाई देगी

नई दिल्लीः भारत में पिछले साल हुए रिफॉर्म्स से उसकी जीडीपी ग्रोथ पर भले ही निगेटिव असर हुआ है लेकिन मीडियम टर्म में तेजी दिखाई देगी। 2020 से इसकी शुरुआत हो सकती है। भारत के ग्रोथ ट्रेंड को देखते हुए अगले 10 साल में वह दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी हो सकता है। ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी एच.एस.बी.सी. ने अपनी एक रिपोर्ट में यह बात कही है। एच.एस.बी.सी. के अनुसार पिछले साल हुए रिफॉर्म्स ने नियर टर्म में भारतीय इकोनॉमी की ग्रोथ को झटका दिया। लेकिन, मीडियम टर्म में इन रिफॉर्म्स से तेज ग्रोथ की उम्मीद है।

एच.एस.बी.सी. ने अपने रिसर्च नोट में कहा है कि ग्लोबल जी.डी.पी. ग्रोथ रेट अभी भले ही महज 3 फीसदी है लेकिन भारत की ग्रोथ का ट्रेंड जिस तरह है, उससे वह अगले 10 साल में जापान और जर्मनी को पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत दो शब्दों, धीमा और रिवाइविंग के बीच फंसी हुई है। एच.एस.बी.सी. का कहना है कि भारत की ग्रोथ में इस साल और आगे फाइनेंशियल ईयर 2018 और 2019 में सुस्ती दिखाई देगी। उसके बाद फाइनेंशियल ईयर 2020 और उसके बाद के तीन साल में भारतीय इकोनॉमी अधिक आकर्षक होगी। ग्रोथ रेट के आधार पर इसे समझें तो एचएसबीसी के अनुमान के अनुसार, 2017-18 में ग्रोथ रेट पिछले साल के 7.1 फीसदी से घटकर 6.5फीसदी पर आ सकती है। 2018-19 में यह 7 फीसदी और 2019-20 में यह 7.6 फीसदी हो जाएगी। नोटबंदी के चलते भारत की जी.डी.पी. ग्रोथ रेट अप्रैल-जून र्क्वाटर में घटकर 5.7 फीसदी पर आ गई, जोकि तीन साल में सबसे कम है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!