बेरोजगार युवाओं के लिए पुलिस में भर्ती होने का शानदार मौका, अभी करें अप्लाई

Edited By Punjab Kesari,Updated: 03 Aug, 2017 01:12 PM

a great opportunity to join the police for unemployed youth

आज कल पुलिस की भर्ती हेतु तैयारी तो सभी करते है परन्तु यह सपना सुच कुछ ही ...

नई दिल्ली: आज कल पुलिस की भर्ती हेतु तैयारी तो सभी करते है परन्तु यह सपना सुच कुछ ही लोगो का हो पाता है। लेकिन अब अाप लोगों को परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि बिहार पुलिस ने कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए अावेदन मांगे है। इच्छुक उम्मीदवार तय सीमा तक अावेदन कर सकते है।

पद - 9900  

नौकरी का स्थान
बिहार
 
एेज क्या है

18 से 25

इतनी मिलेगी सैलरी
5200-20200

ग्रेड पे - 2000

चयन प्रक्रिया - लिखित शारीरिक और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर

अभ्यर्थियों को पास करने होंगे ये चरण
पहला चरण- लिखित परीक्षा
दूसरा चरण- शारीरिक क्षमता परीक्षण
तीसरा चरण- शारीरिक मानक परीक्षण
चौथा चरण-  चिकित्सा परीक्षा

बिहार पुलिस भर्ती 2017 के लिए शारीरिक मानक परीक्षण

पुरुष उम्मीदवारों के लिए 
ऊंचाई- 167.5 सेमी (केवल 165 सेमी एसटी उम्मीदवारों के लिए) 
वजन- उम्मीदवारों का वजन ऊंचाई के अनुसार होगा, न्यूनतम वजन 50 किलो होगा
छाती- 81 से 85 सेमी (केवल एसटी और पहाड़ी क्षेत्र उम्मीदवारों के लिए 75 सेमी) 05 सेमी विस्तार के साथ।

महिला उम्मीदवारों के लिए 
ऊंचाई- 157 सेमी (केवल 155 एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए) बिहार पुलिस भर्ती।
वजन- महिला आवेदकों का न्यूनतम वजन 40 किलो होगा

बिहार पुलिस भर्ती 2017 के लिए शारीरिक क्षमता परीक्षण
पुरुष उम्मीदवार
1) रेस: 1.6 मिनट में 1.6 किलोमीटर
2) लंबी कूद: 14 फीट
3) उच्च कूद: 3. 9 फीट

महिला उम्मीदवार 
1) दौड़- 08 मिनट में 1.6 किलोमीटर
2) लंबी कूद -10 फीट
3) उच्च कूद - 3 फीट


आवेदन शुल्क - 450

कैसे करें अावेदन - इच्छुक उम्मीदवार तय सीमा तक इस वेबसाइटhttp://biharpolice.bih.nic.in/ पर    आवेदन कर सकते हैं।

अंतिम तिथि -  30 अगस्‍त 2017

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!