ये हैं कुछ ऐसे कोर्स जो 12वीं के बाद आपको ऊंचायों तक पहुचाएगे

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 Jul, 2017 05:07 PM

after 12th  you will reach the heights

12वीं क्लास यानि आपकी स्कूल लाइफ का आखिरी साल।

नई दिल्ली : 12वीं क्लास यानि आपकी स्कूल लाइफ का आखिरी साल। जैसे ही आप इस क्लास को पास करते हैं आप रियल दुनिया की ओर एक कदम बढ़ा लेते हैं। लेकिन एक मुश्किल जो हर 12 वी पास करने वाले स्टूडेंट को झेलनी पड़ती है तो वो है बेहतर करियर। आज हम आपको बताते हैं की 12वीं के बाद कुछ ऐसे कोर्से के बारे में जिनको करने के बाद आप गारेंटी जॉब कर सकते हैं और इसके लिए आपको 4 से 5 साल भी खराब करने की कोई जरूरत नहीं होगी।

Web Design दुनिया भर में इंटरनेट कम्‍यूनिकेशन का महत्‍वपूर्ण जरिया बनता जा रहा है और इंटरनेट की लाइफलाइन हैं वेबसाइट्स. ऐसे में वेब डिजाइनिंग में अच्‍छा करियर स्‍कोप है। किसी भी इंस्‍टीट्यूट या कंपनी के लिए वेबसाइट का होना बेहद जरूरी है। कंप्यूटर से रिलेटेड जॉब्स में वेब डिजाइनिंग भी एक अच्छा फील्ड है। इस फील्ड में जॉब की कोई कमी नहीं है। प्रोफेशनल वेब डिजाइनिंग का कोर्स एक साल का होता है। इसके अलावा 3 से 6 महीने के शॉर्ट टर्म कोर्सेस भी ऑफर किए जा रहे हैं। इस कोर्स को आप 12वीं के बाद कर सकते हो। इस कोर्स में कोडिंग लैंग्वेज जैसे HTML, PHP, JavaScript आदि सिखाई जाती है।

VFX & Animation 
इस कोर्स में विजुअल इफेक्ट्स, एनिमेशन, 3डी टेक्नोलॉजी, ग्राफिक्स आदि के बारे में नॉलेज दिया जाता है। वीएफएक्स और एनिमेशन प्रोफेशनल की डिमांड बढऩे के कारण यह कोर्स बहुत पॉपुलर हो चुका है। इस कोर्स को ज्यादा इस्तेमाल तो आजकल फिल्मों में हो रहा है। फिल्मों में एनिमेशन और विजुएल इफेक्ट काफी डिमांड होती है। फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही इंडीपेंडेंटली काम करने करने का इसमें बड़ा स्कोप है। इस कोर्स को सीखकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।

Hardware & Networking Course 
आपको अगर कंप्यूटर, लैपटॉप और इसके नेटवर्क को समझने में दिलचस्पी है तो यह फील्ड आपके लिए है। 12वीं के बाद कोई भी छात्र हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स कर सकता है। यह एक ऐसी फील्ड है, जिसकी मांग हमेशा ही रहेगी। इसमें डिप्लोमा इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर परिफ्रल रिपेयरिंग, डिप्लोमा इन नेटवर्किंग एंड कम्यूनिकेशन, इंटरनेट मार्केटिंग एंड सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन जैसे कोर्स किए जा सकते हैं। इसके द्वारा भी आप कम टाइम में अच्छी जॉब का ऑफर पा सकते हो।

Software & Programing Cours 
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में भी जॉब की कोई कमी नहीं। सॉफ्टवेयर एंड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के कोर्स करने पर आपके पास जॉब के कई ऑप्शन खुल जाते है। इस कोर्स के तहत आपको प्रोगामिंग लैंग्वेज जैसे Java, C++ आदि सीखना होता है। इन लैंग्वेज में परफेक्ट होने पर आईटी कंपनियों में जॉब के ढेरों ऑप्शन स्टूडेंट्स को मिलते हैं।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!