Edited By rajesh kumar,Updated: 22 Jun, 2021 04:03 PM

दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, वे अपने एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क- दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, वे अपने एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
पीजीटी परीक्षा का शेड्यूल
बता दें कि, पीजीटी परीक्षा का आयोजन 25 जून 2021 से 30 जून 2021 तक किया जाएगा। इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
25 जून 2021- पीजीटी सोशियोलॉजी
28 जून 2021- पीजीटी इतिहास (महिला) और पीटीजी कॉमर्स (पुरुष)
29 जून 2021- पीजीटी भौतिक विज्ञान (महिला) और पीजीटी फिजिकल एजुकेशन (पुरुष व महिला)
30 जून 2021- पीजीटी अंग्रेजी (महिला)
पहले इन परीक्षाओं का आयोजन 8 जून से किया जाना था, लेकि्न कोरोना महामारी को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था। दिल्ली में पीजीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या 02/20 और 04/20 डीएसएसएसबी की वेबसाइट पर प्रकाशित किए गए थे।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड़
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ से लॉगइन करें।
अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा। इसे डाउनलोड कर लें।
यहां क्लिक कर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड