Edited By rajesh kumar,Updated: 17 Mar, 2021 03:23 PM

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) की लिखित प्रवेश परीक्षा 2021 के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार साइट nift.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) की लिखित प्रवेश परीक्षा 2021 के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार साइट nift.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और रोल नंबर की मदद से अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
निफ्ट प्रवेश परीक्षा की लिखित परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी 2021 को किया गया था। जिसकी आंसरी की 17 फरवरी 2021 को जारी हुई थी। निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 जनवरी तक संपन्न की गई थी।
इन स्टेप्स से चेक करें परिणाम
सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nift.ac.in पर विजिट करें।
होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और रोल नंबर भरकर सबमिट करें।
आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसे डाउनलोड कर लें।