MPPSC PCS Prelims 2021: MP में राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा फिर स्थगित, 25 जुलाई को होगा एग्जाम

Edited By Updated: 03 Jun, 2021 02:04 PM

preliminary examination of state service postponed again

मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2020 की 20 जून को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा कोविड-19 के कारण महीने भर के लिए आगे बढ़ा दी गई है। अब यह परीक्षा 25 जुलाई को होगी।

एजुकेशन डेस्क: मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2020 की 20 जून को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा कोविड-19 के कारण महीने भर के लिए आगे बढ़ा दी गई है। अब यह परीक्षा 25 जुलाई को होगी। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में महामारी की स्थिति के समग्र मूल्यांकन के बाद उम्मीदवारों की सेहत की हिफाजत को देखते हुए प्रारंभिक परीक्षा को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया।

PunjabKesari
बता दें कि मध्य प्रदेश पीसीएस प्रिलिम्स एग्जाम की तारीख में दूसरी बार बदलाव किया गया है। प्रदेश में कोविड-19 की दूसरी लहर का असर कम हो रहा है और सरकारी आंकड़ों के अनुसार महामारी के नये मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके मद्देनजर राज्य में एक जून (मंगलवार) से ही कोरोना कर्फ्यू में ढील का सिलसिला शुरू किया गया है।

लगभग 3.40 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किए
एमपीपीएससी अधिकारी ने बताया कि राज्य सेवा परीक्षा 2020 की प्रारंभिक परीक्षा में बैठने के लिए लगभग 3.40 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। पुराने कार्यक्रम के मुताबिक यह परीक्षा राज्य के सभी 52 जिलों के लगभग 800 केंद्रों में आयोजित होनी थी।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!