Edited By rajesh kumar,Updated: 13 Aug, 2021 05:14 PM

राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड ने इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है। जिसके अनुसार, परीक्षा का आयोजन 18...
एजुकेशन डेस्क: राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड ने इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है। जिसके अनुसार, परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर, 2021 को किया जाएगा। ऐसे में जिन्होंने इस परीक्षा में शामिल होने है, वह आधिकारिक वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
बोर्ड के मुताबिक, परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर, 2021 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड के संबंध में अलग से सूचना दी जाएगी। ताजा अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट करते रहने की सलाह दी गई है।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 फरवरी, 2021 से शुरू की गई थी और आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 मार्च 2021 रखी गई थी। लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों और महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने की वजह से एप्लीकेशन विंडो को 8 जुलाई से फिर से खोला गया था। रिक्तियों की संख्या भी 882 से बढ़ाकर 2254 कर दी गई थी। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 जुलाई तक पूरी की गई थी।
रिक्तियों का विवरण
कुल - 2254 पद
कृषि पर्यवेक्षक (गैर-टीएसपी) – 2002
कृषि पर्यवेक्षक (टीएसपी) - 252 पद