'लव इन वियतनाम' ट्रेलर के 5 रोमांचक पल जिन्होंने इंटरनेट पर मचाया तहलका

Updated: 26 Aug, 2025 04:53 PM

5 exciting moments of love in vietnam trailer that broke the internet

लंबे समय से चर्चित और प्रतीक्षित फिल्म 'Love in Vietnam' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है, और रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर दर्शकों से जबरदस्त प्यार और सराहना मिलने लगी है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लंबे समय से चर्चित और प्रतीक्षित फिल्म 'Love in Vietnam' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है, और रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर दर्शकों से जबरदस्त प्यार और सराहना मिलने लगी है। दिल छू लेने वाली लव स्टोरी, आत्मा को सुकून देने वाला संगीत और वियतनाम की खूबसूरत वादियों में फिल्माई गई ये फिल्म, इस सीज़न की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन चुकी है।

 शांतनु महेश्वरी और अवनीत कौर की फ्रेश केमिस्ट्री
फिल्म में पहली बार शांतनु महेश्वरी और अवनीत कौर की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी। ट्रेलर में दोनों की शानदार केमिस्ट्री और ताज़गी से भरी जोड़ी को देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं। दोनों कलाकारों की ऑनस्क्रीन मौजूदगी बेहद स्वाभाविक और दिल को छू लेने वाली है।

संगीत बना यूएसपी, ‘बड़े दिन हुए’ बन रहा है हिट
फिल्म का संगीत इसकी सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरा है। अमाल मलिक द्वारा कम्पोज़ किया गया गीत ‘बड़े दिन हुए’, जिसे अरमान मलिक ने अपनी सुरीली आवाज़ दी है, पहले ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो चुका है। वहीं फिल्म का एक और ट्रैक ‘फकीरा’, कहानी में गहराई और भावना जोड़ता है।

वियतनाम की वादियों में बसी प्रेम कहानी
ट्रेलर में वियतनाम की खूबसूरत और रंगीन गलियों से लेकर प्राकृतिक दृश्यों को बेहद खूबसूरती से दर्शाया गया है। ये लोकेशंस न सिर्फ फिल्म की कहानी को बेहतर बनाते हैं, बल्कि दर्शकों को एक विज़ुअल ट्रीट भी देते हैं।

एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी और दमदार कास्ट
‘Love in Vietnam’ एक इंडो-वियतनामी प्रेम कहानी है, जो दो अलग संस्कृतियों को जोड़ती है। फिल्म में वियतनाम की मशहूर एक्ट्रेस Kha Ngan अपने डेब्यू के साथ नजर आएंगी। उनके साथ हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार फरीदा जलाल, राज बब्बर और गुलशन ग्रोवर भी फिल्म का हिस्सा हैं, जो इसकी कहानी को और भी गहराई देते हैं।

डायरेक्शन और प्रोडक्शन
फिल्म का निर्देशन रहहात शाह काज़मी ने किया है। यह फिल्म Zee Studios द्वारा प्रस्तुत की जा रही है और इसे निम्नलिखित प्रोडक्शन हाउस ने मिलकर बनाया है। फिल्म 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!