अरमिन वैन ब्यूरेन और क्रेग डेविड के साथ अनुराग सैकीया का ‘इश्क है’ बना ग्लोबल एंथम

Updated: 29 Aug, 2025 01:32 PM

anurag saikia  ishq hai  became global anthem

नेटफ्लिक्स इंडिया की सुपरहिट सीरीज़ मिसमैच्ड सीज़न 3 का मशहूर गाना ‘इश्क है’ (Ishq Hai) अब एक नए रूप में दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचने जा रहा है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नेटफ्लिक्स इंडिया की सुपरहिट सीरीज़ मिसमैच्ड सीज़न 3 का मशहूर गाना ‘इश्क है’ (Ishq Hai) अब एक नए रूप में दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचने जा रहा है। इस बार यह गाना भारतीय संगीतकार अनुराग सैकीया के साथ जुड़कर ट्रांस के दिग्गज अरमिन वैन ब्यूरेन और यूके के आर&बी स्टार क्रेग डेविड की आवाज़ में ग्लोबल सहयोग का हिस्सा बन गया है।

एशिया से दुनिया तक का सफर
2024 में रिलीज़ हुआ इश्क है अपने लॉन्च के साथ ही लोगों की धड़कन बन गया था। यह गाना न सिर्फ शादी-ब्याह और बारिश की शामों का पसंदीदा बना, बल्कि डांस रूटीन और सोशल मीडिया रील्स तक छा गया। अब तक यह गाना दुनियाभर में 300 मिलियन+ स्ट्रीम्स और सिर्फ स्पॉटिफ़ाई इंडिया पर 175 मिलियन+ स्ट्रीम्स हासिल कर चुका है। भारत ही नहीं, बल्कि बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, सिंगापुर और मिडिल ईस्ट में भी इस गाने ने बड़ी लोकप्रियता हासिल की।

ग्लोबल अंदाज़ में नया रंग
अब अरमिन वैन ब्यूरेन जिन्हें पांच बार दुनिया का नंबर-1 ट्रांस डीजे चुना गया है उन्होंने इश्क है को अपने हाई-एनर्जी म्यूज़िक स्टाइल में ढालकर डांस फ्लोर के लिए तैयार किया है। वहीं क्रेग डेविड ने इसमें अपना सिग्नेचर इंग्लिश वर्स जोड़कर इसे एक सचमुच का क्रॉस-जॉनर और क्रॉस-बॉर्डर एंथम बना दिया है। यह गाना सुफ़ियाना नज़ाकत से उठकर डांस-फ्लोर की ऊर्जा तक का सफर तय करता है।

अरमिन वैन ब्यूरेन ने कहा, “जब मैंने पहली बार ‘इश्क है’ सुना तो इसकी मेलोडी और जज़्बात मेरे दिल में बस गए। क्रेग के साथ मिलकर इसे रीइमैजिन करना बहुत खास रहा। हमने इसकी आत्मा को बरकरार रखते हुए इसमें वो ऊर्जा डाली है जो इसे दुनियाभर के डांस फ्लोर से जोड़ देगी।”

क्रेग डेविड ने जोड़ा, “पहली बार जब मैंने ‘इश्क है’ सुना तो मुझे इसका वाइब तुरंत पसंद आया। अरमिन के साथ मिलकर इस गाने में अपना हिस्सा जोड़ना बेहद शानदार अनुभव रहा। अब यह गाना और भी ज़्यादा लोगों तक पहुँच पाएगा।”

अनुराग सैकीया और Believe की खुशी
गाने के मूल संगीतकार अनुराग सैकीया ने कहा, “‘इश्क है’ मेरे लिए बेहद खास है और इसे जितना प्यार मिला है, उसके लिए मैं खुद को धन्य मानता हूँ। अरमिन और क्रेग जैसे दिग्गजों के साथ काम करना इस बात का सबूत है कि संगीत सरहदों से परे जाकर लोगों को जोड़ता है। सच में, यही तो इश्क है।”

रोमेन विवियन, प्रेसीडेंट यूरोप और हेड ऑफ म्यूज़िक, Believe ने कहा, “‘इश्क है’ हमारे लिए Believe का पहला ओटीटी म्यूज़िक रिलीज़ था और इसकी यात्रा आज भी आगे बढ़ रही है, यह कमाल है। अरमिन वैन ब्यूरेन और क्रेग डेविड जैसे कलाकारों का जुड़ना इसे एक ऐतिहासिक पल बना देता है। हमें नेटफ्लिक्स के भरोसे और इस प्रोजेक्ट को ग्लोबल लेवल तक ले जाने का मौका देने के लिए खुशी है।”

भारतीय संगीत का दुर्लभ ग्लोबल मोमेंट
‘इश्क है (This Is Love)’ एक ऐसा दुर्लभ पल है जब भारतीय सुफ़ियाना मेलोडी, ट्रांस की ऊर्जा और आर&बी की आत्मीयता मिलकर दुनिया के लिए एक नया एंथम रचती है। यह गाना 29 अगस्त 2025 को दुनियाभर के सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म्स पर रिलीज़ हो रहा है।

  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!