Avatar: Fire and Ash देख थिएटर में बच्चे बन गए SS Rajamouli, James Cameron ने जताई एक इच्छा

Edited By Updated: 17 Dec, 2025 03:02 PM

ss rajamouli and james cameron watched avatar fire and ash theater

विश्व सिनेमा के दो सबसे बड़े नाम जेम्स कैमरून और एसएस राजामौली जब एक मंच पर आए, तो यह पल अपने आप में वैश्विक सिनेमाई घटना बन गया।

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। विश्व सिनेमा के दो सबसे बड़े नाम जेम्स कैमरून और एसएस राजामौली जब एक मंच पर आए, तो यह पल अपने आप में वैश्विक सिनेमाई घटना बन गया। दोनों निर्देशकों ने Avatar फ्रेंचाइज़ी और इसकी आगामी फिल्म Avatar: Fire and Ash पर खुलकर चर्चा की। इस बातचीत में बड़े स्तर की कहानी कहने की कला, रचनात्मक प्रक्रिया और इतनी विशाल फिल्म के रिलीज़ से जुड़ी घबराहट जैसे पहलुओं पर गहरी बात हुई।

 Avatar देखकर बोले राजामौली 
SS राजामौली ने Avatar: Fire and Ash देखने के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि वह थिएटर में बिल्कुल एक बच्चे की तरह महसूस कर रहे थे। उन्होंने जेम्स कैमरून की तारीफ करते हुए कहा कि वह हर बार तकनीकी चमत्कार के साथ भावनाओं को कहानी का केंद्र बनाए रखते हैं। राजामौली ने यह भी बताया कि हैदराबाद में Avatar एक साल तक IMAX में चली जो इस फ्रेंचाइज़ी की लोकप्रियता और प्रभाव को दर्शाता है।

जेम्स कैमरून हुए राजामौली के मुरीद
बातचीत के दौरान जेम्स कैमरून ने भी एसएस राजामौली की सिनेमाई सोच और विज़न की खुलकर सराहना की। उन्होंने इच्छा जताई कि वह भविष्य में राजामौली के किसी फिल्म सेट पर खुद जाकर काम को करीब से देखना चाहते हैं। यह बयान भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का क्षण माना जा रहा है, जो उसकी वैश्विक पहचान को और मजबूत करता है। 20th Century Studios की बहुप्रतीक्षित फिल्म Avatar: Fire and Ash भारत में 19 दिसंबर को रिलीज़ होगी। यह फिल्म 6 भाषाओं — अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी। फिल्म से एक बार फिर बड़े पर्दे पर भव्य, इमर्सिव और भावनात्मक सिनेमाई अनुभव की उम्मीद की जा रही है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!