Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 26 Jun, 2025 10:23 AM

'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' प्रीमियर में पहुंचे आशीष चंचलानी, स्कारलेट जोहानसन, माहरशाला अली और जोनाथन बैली के बीच दिखे इकलौते भारतीय चेहरा
मुंबई। इंडिया के सबसे बड़े डिजिटल स्टार आशीष चंचलानी ने एक बार फिर देश का नाम रोशन कर दिया है। वो अमेरिका में हुए 'जुरासिक वर्ल्ड रीबीर्थ' के प्रीमियर में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय रहे। इस खास मौके पर उन्होंने स्कारलेट जोहानसन, महरशला अली और जोनाथन बेली जैसे स्टार्स से मुलाकात की। ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत की मौजूदगी और टैलेंट को रिप्रेज़ेंट करते हुए आशीष ने हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया।
ये शानदार मौका इस बात का सबूत है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आशीष चंचलानी का असर अब दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है। मेहनत, लगन और अपने काम के प्रति जुनून ने उन्हें यहां तक पहुंचाया है, और अब उनकी पहचान ग्लोबल लेवल पर बन चुकी है।
कास्ट के साथ तस्वीर शेयर करते हुए आशीष चंचलानी ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा, "क्लासिक जॉन हैमंड की आवाज़ में "वेलकम टू जुरासिक पार्क"।
यहां देखें पोस्ट-
View this post on Instagram
A post shared by Ashish Chanchlani (@ashishchanchlani)
जुरासिक वर्ल्ड फ्रेंचाइज़ी से आशीष चंचलानी का जुड़ना उनके लिए और उनके फैंस के लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा है। ये कामयाबी ना सिर्फ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनकी मजबूत पहचान को साबित करती है, बल्कि ये भी दिखाती है कि वो ग्लोबल ऑडियंस से जुड़ने की शानदार काबिलियत रखते हैं।
'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' प्रीमियर आशीष चंचलानी के लिए बेहद खास समय पर आया है, क्योंकि वो इन दिनों अपने मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट एकाकी की रिलीज़ की तैयारियों में जुटे हैं। कॉमिक कंटेंट से हटकर आशीष इस बार हॉरर और कॉमेडी का यूनिक मिक्स लेकर आ रहे हैं, जो उनके डिजिटल स्टाइल की खास पहचान भी है। बतौर डायरेक्टर ये उनका डेब्यू प्रोजेक्ट है, जो ACV स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होगा। इस फिल्म में आशीष ने राइटर, एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ये चारों जिम्मेदारियां खुद निभाई हैं, और यही वजह है कि एकाकी उनके करियर के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है।