B' Day Spl: सैफ अली खान के वो 10 किरदार जिन्होंने दिल जीत लिया

Updated: 16 Aug, 2025 03:45 PM

b  day spl 10 characters of saif ali khan that won hearts

सैफ अली खान — एक ऐसा नाम जो शाही खून, जबरदस्त स्क्रीन प्रेज़ेंस और बहुआयामी अभिनय का प्रतीक बन चुका है।

नई दिल्ली। सैफ अली खान — एक ऐसा नाम जो शाही खून, जबरदस्त स्क्रीन प्रेज़ेंस और बहुआयामी अभिनय का प्रतीक बन चुका है। रोमांटिक कॉमेडी से लेकर थ्रिलर और हिस्टोरिकल ड्रामा तक, सैफ ने हर जॉनर में खुद को साबित किया है। कभी समीर की मासूमियत से दिल जीतते हैं, तो कभी उदयभान की क्रूरता से रोंगटे खड़े कर देते हैं।

इस लिस्ट में हमने चुने हैं 10 ऐसे शानदार पल, जब सैफ ने न सिर्फ पर्दे पर कमाल किया, बल्कि हमारे दिलों में हमेशा के लिए अपनी जगह बना ली। चाहे वो कोई इमोशनल मोनोलॉग हो, मज़ेदार डांस सीन या किसी सस्पेंस का खुलासा — इन पलों में दिखता है सैफ का असली जादू।

1. "हाँ मैं, मगर वो, सुनो तो, तुमने तो, लेकिन मैं, कबसे कह... मैं आकाश के यहाँ... हेलो..." (दिल चाहता है)
   फैन्स कहते हैं: हम सब इस हालत में कभी ना कभी रहे हैं, इसलिए समीर हमारा सबसे अच्छा बॉलीवुड दोस्त लगता है|

2. लव आज कल – एयरपोर्ट वाला मोनोलॉग
   फैन्स कहते हैं: जब जय मीरा को एयरपोर्ट पर अलविदा कहता है, तो वो ऐसे बोलता है जैसे अब जाकर उसे प्यार की अहमियत समझ आई हो। मैंने ये सीन ब्रेकअप के बाद, फ्लाइट से पहले, और यूं ही किसी मंगलवार को भी देखा है। दर्द देता है... मगर अच्छा लगता है।

3. हम तुम – पेरिस एयरपोर्ट सीन
   'ये ज़िंदगी बहुत लंबी है और हमारे पास वक़्त बहुत कम है।'
   फैन्स कहते हैं: ये सीन उम्मीद देता है। जैसे वो कह रहा है, “अगर ये सच्चा है, तो एक दिन जरूर मिलेगा।” मैंने ये लाइन खुद से कई बार कही है।

4. रेस – 'फ्लिप' वाला खुलासा
   फैन्स कहते हैं: जब सैफ कैमरे की तरफ मुड़कर स्मरक करता है, मेरा पॉपकॉर्न गिर गया था। बहुत ही स्टाइलिश ट्विस्ट था। ऐसा स्वैग कोई सिखा नहीं सकता।

5. सलाम नमस्ते – क्लाइमेक्स सीन
   फैन्स कहते हैं: जब निक बाप बनने की बात समझने की कोशिश करता है, तो घबराया हुआ, बच्चा सा लगता है। फिर धीरे-धीरे वो सॉफ्ट हो जाता है। जैसे लड़का मर्द बन रहा हो – उसी पल। इसलिए सैफ हमें असली लगता है, क्योंकि वो उस बदलाव को चेहरे पर जीता है।

6. परिणीता – पियानो वाला सीन
   फैन्स कहते हैं: ये सीन हर बार मुझे तोड़ देता है। शेखर बैठा है, टैगोर की धुन बजा रहा है, और ललिता की याद जैसे उसकी उदासी में चलकर आ रही हो। फिर वो कहता है – “नहीं, टैगोर की है, स्टूपिड।” वही पछतावा, वही खो देने का एहसास – एक धुन और कुछ आंसुओं में।

7. कॉकटेल – ‘शीला की जवानी’ वाला डांस
   फैन्स कहते हैं: बहुत मज़ेदार सीन है। गौतम डांस कर रहा होता है और तभी उसकी मम्मी आ जाती हैं। उसकी शर्म, घबराहट, सब असली लगता है। फिर जब वो मीरा को गर्लफ्रेंड कहता है – हंसी रोकना मुश्किल है!

8. एटीएम सीन – एक हसीना थी
   फैन्स कहते हैं: सैफ एटीएम से पैसे निकाल रहा है और गुंडे उसके पीछे आ रहे हैं। एकदम टेंशन वाला सीन है, भागदौड़, डर – सब। फिर वो उसी लड़की के सामने आ जाता है जिसने उसे फंसाया था। बहुत ही कूल और शानदार एक्टिंग!

9. तानाजी में उदयभान का सामना
   फैन्स कहते हैं: जब उदयभान (सैफ) तानाजी (अजय देवगन) से महल की बालकनी पर टकराता है, वो सीन बहुत दमदार होता है। उसका डायलॉग – “जीत की ओर चलो, न डरो न गिरो…” – सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

10. कुर्बान – बम डिफ्यूज़ करने वाला सीन
    फैन्स कहते हैं: एहसान (सैफ) बम को रोकने की कोशिश करता है, समय बहुत कम है। उसके चेहरे पर डर और हिम्मत दोनों साफ दिखते हैं। लगता है, “अगर कोई इसे रोक सकता है तो वो यही है – लेकिन ये आसान नहीं है।”

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!