सूफ़ी गायक बिस्मिल अपने ऑल इंडिया टूर 'बिस्मिल की महफ़िल' पर जल्द होंगे रवाना

Updated: 30 Sep, 2025 03:28 PM

bismil to embark on nationwide tour with bismil ki mehfil in 2025

बिस्मिल, जो समकालीन सूफ़ी गायकी में अपनी अलग पहचान रखते हैं, इस कार्यक्रम के तहत पुणे से शुरुआत करेंगे। इसके बाद नासिक और बरैली में शो आयोजित होंगे।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय सूफ़ी संगीत के चर्चित कलाकार बिस्मिल इस साल देश के विभिन्न शहरों में अपनी लाइव प्रस्तुतियां देने जा रहे हैं। यह टूर ‘बिस्मिल की महफ़िल’ नाम से आयोजित किया जा रहा है, जिसकी जानकारी हाल ही में उनकी टीम ने सोशल मीडिया के ज़रिए साझा की।

बिस्मिल, जो समकालीन सूफ़ी गायकी में अपनी अलग पहचान रखते हैं, इस कार्यक्रम के तहत पुणे से शुरुआत करेंगे। इसके बाद नासिक और बरैली में शो आयोजित होंगे। टूर की अगली कड़ियाँ सूरत, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई, लुधियाना, अहमदाबाद और अंत में दिल्ली में पहुंचेंगी।

प्रस्तावित कार्यक्रमों की श्रृंखला इस साल के अंत में नए साल की पूर्व संध्या पर समाप्त होगी, जिसमें कई प्रमुख शहरों में विशेष प्रस्तुतियां शामिल हैं। इस अवसर पर बिस्मिल ने एक बयान में कहा कि सूफ़ी संगीत को वे केवल कला नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा मानते हैं, जिसमें श्रोता भावनात्मक रूप से जुड़ते हैं।

कार्यक्रम का आयोजन Yours Eventfully के सहयोग से किया जा रहा है, और यह पूरे वर्ष देश के अलग-अलग हिस्सों में चरणबद्ध तरीके से आयोजित होगा। बताया जा रहा है कि इस टूर को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है, और हर शहर में अलग-अलग तारीखों पर आयोजन की योजना है। आयोजनकर्ताओं के अनुसार, 'बिस्मिल की महफ़िल' एक ऐसा कार्यक्रम होगा जिसमें संगीत, कविता और सांस्कृतिक भावनाओं का समागम देखने को मिलेगा।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!