अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Gyaarah Gyaarah’ को लेकर ‘Dhairya Karwa’ ने कही ये बात!

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 06 Aug, 2024 02:13 PM

dhairya karwa said this about her upcoming film gyaarah gyaarah

फिल्म के लीड एक्टर ने फिल्म से जुड़ी कुछ खआस बाते शएयर की।

मुंबई। जल्द रिलीज होने जा रही 'ग्यारह ग्यारह' के लिए फैंस खूब एक्साइटेड हैं। फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने जा रही है। ऐसे में फिल्म के लीड एक्टर ने फिल्म से जुड़ी कुछ खआस बाते शएयर की।

जी हां, फिल्म में शौर्य अंथवाल का रोल प्ले करने वाले एक्टर धैर्य करवा का कहना है कि, 'ग्यारह ग्यारह' की यूएसपी इसकी अनूठी कहानी और अवधारणा है। विज्ञान कथा, समय-समारोह, रोमांच और ड्रामा का यह विशिष्ट मिश्रण खासकर हिंदी सिनेमा में असामान्य और दुर्लभ है। यही सभी कारण हैं जिनकी वजह से दर्शकों को 'ग्यारह ग्यारह' देखने में समय लगाना चाहिए। यह एक संपूर्ण मनोरंजन पैकेज है। यह 9 अगस्त को ZEE5 पर रिलीज हो रही है, और आपको इसे देखने में समय अवश्य देना चाहिए'।

'रहस्यमय वॉकी-टॉकी कथानक का केंद्रीय तत्व है। युगों के बीच की किसी भी जानकारी का आदान-प्रदान एक तितली प्रभाव की तरह होता है, जो चीजों को बेहतर या बदतर के लिए बदल देता है। खासकर, शौर्य के जीवन और यात्रा में इसका बड़ा प्रभाव पड़ता है, और वह जिन परिस्थितियों का सामना करता है और जिन अनुभवों से गुजरता है, वे उसे एक व्यक्ति के रूप में ढालते और आकार देते हैं। आपको ZEE5 पर 'ग्यारह ग्यारह' देखना होगा कि यह सब कैसे सामने आता है'।

'ऐसे प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस के साथ जुड़ना एक सपना सच होने जैसा है। मैं करण जौहर और गुनीत मोंगा कपूर के साथ जुड़कर आभारी और गर्वित महसूस करता हूं। करण जौहर एक प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता और निर्माता हैं, जिनकी फिल्मोग्राफी बहुत ही प्रशंसनीय है, और गुनीत एक एकेडमी अवॉर्ड विजेता हैं। उनके द्वारा निर्मित उत्कृष्ट फिल्मों के कारण उनके साथ जुड़ना गर्व और आनंद की अनुभूति है'।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!