ईशा गुप्ता ने गोल्डन साड़ी में बिखेरी अपनी शाही सुंदरता, एक्ट्रेस ने ‘धमाल 4’ की शूटिंग की पूरी

Updated: 12 Sep, 2025 01:37 PM

esha gupta spread her royal beauty in a golden saree

जब पारंपरिक विरासत और आधुनिक परिष्कार का मेल करना हो, तो ईशा गुप्ता एक बार फिर साबित कर देती हैं कि वे किसी अलग ही लेवल पर हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जब पारंपरिक विरासत और आधुनिक परिष्कार का मेल करना हो, तो ईशा गुप्ता एक बार फिर साबित कर देती हैं कि वे किसी अलग ही लेवल पर हैं। रेशमी चमक से दमकती गोल्डन साड़ी में लिपटी, अभिनेत्री एक शाही आकर्षण बिखेरती दिखाई देती हैं, जो न केवल प्रभावशाली है बल्कि बेहद सुरुचिपूर्ण भी है।

साड़ी की रेशमी चमक उनकी प्राकृतिक आभा को और निखार देती है, जबकि इसकी सहज लहराती गिरावट उनके शरीर की रेखाओं को बेहद नाज़ुक ढंग से उभारती है। ईशा ने लुक को न्यूनतम लेकिन आकर्षक रखा है, जिससे कपड़े की शानदार बनावट खुद ही केंद्र में आ जाती है। एक हल्के स्ट्रक्चर्ड ब्लाउज़ ने पूरे लुक में आधुनिकता का स्पर्श जोड़ा है, जिससे परंपरा और समकालीनता का संतुलन सहजता से बन गया है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Esha Gupta (@egupta)

उनकी स्टाइलिंग न तो ज़्यादा दिखावटी है और न ही साधारण—यह शान और सादगी का परिपूर्ण मिश्रण है। sleek जूड़ा उनके नुकीले चेहरे की खूबसूरती को उभारता है, वहीं छोटी सी लाल बिंदी क्लासिक भारतीय आकर्षण का स्पर्श देती है। गोल्डन साड़ी के साथ मेल खाते हुए वे अपनी सजावट में एमराल्ड जड़े हुए ईयररिंग्स और मोती की चोकर नेकलेस पहनती हैं, जिसमें बीच में एमराल्ड का सुंदर पत्थर लगाया गया है—ये आभूषण लुक में गहराई और परिष्कार जोड़ते हैं, बिना इसे बोझिल बनाए। अंतिम छुअन के तौर पर एक पतला ब्रैसलेट उनके संपूर्ण लुक की नफ़ासत को और बढ़ा देता है।

ईशा का मेकअप भी इसी सोच को दर्शाता है—म्यूटेड टोन, हल्का कंटूर और न्यूड-ब्राउन लिप शेड उनकी प्राकृतिक सुंदरता को उभारते हैं। शांत चेहरे का भाव और आत्मविश्वास से भरी मुद्रा उन्हें पुराने ज़माने की किसी प्रेरक नायिका जैसा एहसास कराते हैं, जिसे आधुनिक समय के अनुरूप दोबारा गढ़ा गया हो।

यह लुक हमें याद दिलाता है कि ग्लैमर को शोर मचाने की ज़रूरत नहीं होती—वह रेशमी नर्मी से भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकता है। गोल्डन साड़ी में ईशा गुप्ता सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं हैं; यह भारतीय सौंदर्य और वैश्विक परिष्कार का एक कालातीत चित्र है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशा गुप्ता ने हाल ही में ‘धमाल 4’ की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में वे अजय देवगन के साथ नज़र आएंगी और ईद 2026 पर रिलीज़ होने की घोषणा की गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!