गुरु रंधावा ने लॉन्च किया 24Hs FITNESS,भारत में फिटनेस को नई पहचान देने की पहल

Updated: 05 Aug, 2025 02:20 PM

guru randhawa launches 24hs fitness

मशहूर सिंगर गुरु रंधावा ने आधिकारिक रूप से 24Hs FITNESS लॉन्च किया। यह ब्रांड भारत में फिटनेस की परिभाषा को पूरी तरह से बदलने की सोच के साथ सामने आया है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मशहूर सिंगर गुरु रंधावा ने आधिकारिक रूप से 24Hs FITNESS लॉन्च किया। यह ब्रांड भारत में फिटनेस की परिभाषा को पूरी तरह से बदलने की सोच के साथ सामने आया है। नई दिल्ली में आयोजित इस एक्सक्लूसिव लॉन्च इवेंट में मीडिया जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों, डिजिटल क्रिएटर्स, फिटनेस इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स ने शिरकत की।

क्या है उद्देश्य
24Hs FITNESS का उद्देश्य है भारत में फिटनेस को एक अनुभव, एक स्टाइल और एक प्रेरणा के रूप में पेश करना। अत्याधुनिक जिम डिज़ाइन, प्रीमियम ट्रेनिंग ज़ोन और अत्यंत आकर्षक ब्रांड आइडेंटिटी के साथ यह ब्रांड युवाओं के लिए एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म बनना चाहता है जहां फिटनेस सिर्फ कसरत नहीं बल्कि एक जीवनशैली हो।

इवेंट की मुख्य झलकियां:
सिनेमैटिक टीजर का प्रदर्शन
स्टेज पर लोगो रिवील
आगामी जिम्स के 3D वॉकथ्रू
ब्रांड के विज़न और दर्शन पर नेतृत्व टीम का प्रस्तुतीकरण

ब्रांड का लक्ष्य है कि 2030 तक भारत भर में 100 प्रीमियम जिम्स खोले जाएं मेट्रो शहरों से लेकर तेजी से बढ़ते टियर-2 शहरों तक।

गुरु रंधावा ने क्या कहा?
फिटनेस मेरे लिए व्यक्तिगत जुनून है। 24Hs FITNESS के ज़रिए मैंने वह जुनून एक ऐसे स्थान में ढाला है जो आज की पीढ़ी की भाषा बोलता है। यह सिर्फ जिम नहीं, एक अनुभव है एक जीवनशैली है और यह दर्शाता है कि हम हर दिन खुद को बेहतर बनाने के लिए क्या चुनते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!