फिट इंडिया आइकन से ऑस्कर जूरी सदस्य तक, क्यों 2025 रहा आयुष्मान खुराना के नाम?

Edited By Updated: 18 Dec, 2025 04:22 PM

ayushmann khurrana from fit india icon to oscar jury member

यह साल आयुष्मान खुराना के करियर के सबसे निर्णायक वर्षों में से एक बनकर सामने आया, क्योंकि उन्होंने न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता दर्ज की, बल्कि वैश्विक स्तर पर अपनी सांस्कृतिक और कलात्मक पहुंच को भी विस्तार दिया।

xनई दिल्ली/ टीम डिजिटल। यह साल आयुष्मान खुराना के करियर के सबसे निर्णायक वर्षों में से एक बनकर सामने आया, क्योंकि उन्होंने न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता दर्ज की, बल्कि वैश्विक स्तर पर अपनी सांस्कृतिक और कलात्मक पहुंच को भी विस्तार दिया। दुनिया भर के मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व करने से लेकर मनोरंजन जगत में यथास्थिति को तोड़ने तक, 2025 में आयुष्मान का प्रभाव प्रेरणादायक रहा है जिसने यह साबित कर दिया कि वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के एक सच्चे मल्टी-टैलेंटेड स्टार हैं, जो दुनिया भर में करोड़ों लोगों को प्रभावित करते हैं।

यहां 2025 के वे दस मील के पत्थर हैं, जो पूरी तरह साबित करते हैं कि इस साल आयुष्मान खुराना ने हर मोर्चे पर बाज़ी मार ली।

1. ऑस्कर क्लास ऑफ 2025
आयुष्मान खुराना को अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज यानी ऑस्कर की गवर्निंग बॉडी के एक्टर्स ब्रांच का सदस्य बनने का प्रतिष्ठित निमंत्रण मिला। कॉनन ओ’ब्रायन, एरियाना ग्रांडे और जेरेमी स्ट्रॉन्ग जैसे वैश्विक आइकन्स के साथ आयुष्मान का नाम जुड़ना, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से परे उनकी कलात्मक विश्वसनीयता को स्थापित करता है और उनके वैश्विक प्रभाव को प्रमाणित करता है।

2. फिक्की फ्रेम्स के पहले एंबेसडर
फिक्की फ्रेम्स के सिल्वर जुबली वर्ष के अवसर पर आयुष्मान खुराना को फिक्की फ्रेम्स का पहला एंबेसडर नियुक्त किया गया। वे भारत के मीडिया और एंटरटेनमेंट उद्योग का चेहरा बने, जो उनके सांस्कृतिक प्रभाव, बहुमुखी प्रतिभा और देशभर के दर्शकों से गहरे स्तर पर जुड़ने की क्षमता को दर्शाता है।

3. ‘थामा’ के साथ करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग
आयुष्मान खुराना ने इस साल फिल्म थम्मा के साथ अपने करियर के सभी व्यक्तिगत रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म ने भारत में पहले दिन 25.11 करोड़ रुपये नेट की शानदार ओपनिंग की। सिनेमाघरों में भारी भीड़ ने यह दोबारा साबित कर दिया कि आयुष्मान बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद सितारों में से एक हैं, खासकर तब जब यह महामारी के बाद उनकी लगातार दूसरी हिट फिल्म रही।

4. करियर की पांचवीं 100 करोड़ क्लब फिल्म
आयुष्मान खुराना अभिनीत थामा  को दर्शकों से लगातार प्यार मिला, जिसके चलते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। यह आयुष्मान की पांचवीं फिल्म बनी जिसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली एक बार फिर साबित करते हुए कि उन्हें ‘मिस्टर आरओआई’ क्यों कहा जाता है। देश में बहुत कम सितारे ऐसे हैं जो अलग-अलग जॉनर में इतनी निरंतरता दिखा पाते हैं।

5. आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ ट्रॉफी वॉकआउट
साल के सबसे चर्चित खेल आयोजनों में से एक में, क्रिकेट के शौकीन और यूनिसेफ इंडिया के नेशनल एंबेसडर आयुष्मान खुराना ने मुंबई में सेमी-फाइनल से पहले यूनिसेफ के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ ट्रॉफी वॉकआउट किया। यह वही टूर्नामेंट था जिसे भारतीय महिला टीम ने इतिहास में पहली बार जीता। ट्रॉफी वॉकआउट और टीम के साथ आयुष्मान के हल्के-फुल्के पलों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जो लैंगिक समानता और खेलों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक बने।

6. एआई म्यूजिक वीडियो बनाने वाले पहले मुख्यधारा बॉलीवुड कलाकार
इस साल अपना पहला हरियाणवी पॉप ईपी रिलीज़ करते हुए आयुष्मान ने इंडस्ट्री में एक और नया कदम रखा। ईपी के टाइटल ट्रैक द हार्टब्रेक छोरा के लिए उन्होंने बॉलीवुड का पहला पूरी तरह एआई-आधारित म्यूजिक वीडियो बनाया। टेक इन्फ्लुएंसर्स से लेकर म्यूज़िक प्रेमियों तक, हर किसी ने इस अनोखे प्रयोग पर चर्चा की एक बार फिर साबित हुआ कि आयुष्मान इंडस्ट्री के सच्चे डिसरप्टर हैं।

7. चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद लिखी कविता जिसने इंटरनेट जीत लिया
अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म थामा  की शूटिंग के बीच आयुष्मान ने चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल देखने के लिए सब कुछ रोक दिया। भारत की जीत के बाद वह बेहद भावुक हो गए और अपनी भावनाओं को शब्दों में ढालते हुए एक कविता लिखी। यह कविता तुरंत वायरल हो गई और देश की सामूहिक भावना को बेहद खूबसूरती से व्यक्त किया।

8. करियर की पहली फेस्टिवल रिलीज़ — ‘थामा’
दशकों से खान और अन्य सुपरस्टार्स के नाम रही दीवाली रिलीज़ स्लॉट पर 2025 में आयुष्मान खुराना ने अपनी पहली फेस्टिवल रिलीज़ थामा के साथ कब्जा जमाया। दर्शकों का प्यार और फिल्म की सफलता ने यह साबित कर दिया कि आयुष्मान एक ऐसे स्टार हैं जो बड़ी संख्या में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकते हैं और मुख्यधारा व्यावसायिक सिनेमा में उनका मजबूत स्थान है।

9. केंद्रीय खेल मंत्री द्वारा फिट इंडिया आइकन घोषित
युवा आइकन आयुष्मान खुराना को दिल्ली में आयोजित फिट इंडिया मूवमेंट के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा आधिकारिक फिट इंडिया आइकन घोषित किया गया। इसके साथ ही वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट से जुड़े, जिसका उद्देश्य फिटनेस को भारत में रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाना है।

10. मुंबई पुलिस की साइबर सुरक्षा पहल का चेहरा
अपनी विश्वसनीय छवि के चलते आयुष्मान खुराना इस साल मुंबई पुलिस की साइबर सुरक्षा पहल का चेहरा भी बने। इस अभियान के तहत उन्होंने ऑनलाइन सतर्कता और साइबर धोखाधड़ी से बचने के व्यावहारिक उपाय साझा किए। मुंबई पुलिस के साथ मिलकर आयुष्मान ने साइबर सुरक्षा को लेकर लोगों को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!