हैरी पॉटर की दुनिया में नई आवाज़ें, पाटिल ट्विन्स को मिलेगा खास अंदाज

Updated: 02 Sep, 2025 12:24 PM

harry potter new star cast of audiobooks reveal

पोटरमोर पब्लिशिंग और ऑडिबल इंक. ने हैरी पॉटर: फुल-कास्ट ऑडियो एडिशन्स के लिए नई स्टारकास्ट का ऐलान किया है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पोटरमोर पब्लिशिंग और ऑडिबल इंक ने हैरी पॉटर: फुल-कास्ट ऑडियो एडिशन्स के लिए नई स्टारकास्ट का ऐलान किया है। पाटिल ट्विन्स की भूमिका इस बार यूट्यूब जोड़ी सारा और अवनी देशमुख (Iconicakes) निभाएंगी। दोनों ने इसे अपने लिए “सपनों के सच होने जैसा अनुभव” बताया और कहा कि वे इस किरदार से बेहद जुड़ाव महसूस करती हैं।

हैग्रिड, डॉबी और ल्यूसियस मालफॉय को नई आवाज़ें
नई स्टारकास्ट में मार्क ऐडी (Game of Thrones) रुबियस हैग्रिड, डेनियल मेज़ (Rogue One, Line of Duty) डॉबी और एलेक्स हैसल (The Boys, Rivals) ल्यूसियस मालफॉय को अपनी आवाज़ देंगे। ये किरदार ऑडियोबुक अनुभव को और ज्यादा जीवंत बनाने वाले हैं।

रिलीज़ शेड्यूल और टेक्निकल हाइलाइट्स
सीरीज़ का पहला पार्ट Harry Potter and the Philosopher’s Stone 4 नवम्बर 2025 को रिलीज़ होगा। इसके बाद बाकी ऑडियोबुक्स क्रमशः मई 2026 तक उपलब्ध होंगे। इन रिकॉर्डिंग्स को डॉल्बी एटमॉस साउंड, मूल संगीत और 2000 घंटे से ज्यादा रिकॉर्डिंग के साथ तैयार किया गया है, ताकि श्रोताओं को एक असली जादुई अनुभव मिले।

पहले ही कन्फर्म हुए बड़े नाम
इससे पहले ऑल-स्टार कास्टिंग में ह्यू लॉरी को डंबलडोर, मैथ्यू मैकफैडियन को वोल्डेमॉर्ट, रिज़ अहमद को स्नेप, मिशेल गोमेज़ को मैक्गोनेगल और कुश जंबो OBE को नैरेटर के तौर पर कन्फर्म किया गया था। वहीं पहले तीन ऑडियोबुक्स में हैरी, रॉन और हर्माइनी की आवाज़ क्रमशः फ्रैंकी ट्रेडअवे, मैक्स लेस्टर और अरबेला स्टैंटन देंगे, जबकि चौथे पार्ट से यह जिम्मेदारी जैक्सन नॉप्फ, रीस मुलिगन और नीना बार्कर-फ्रांसिस संभालेंगे।

फैंस की डिमांड को देखते हुए यह नई रिकॉर्डिंग ऑडिबल पर 4 नवम्बर 2025 से उपलब्ध होगी और इसके साथ ही क्लासिक सिंगल-वॉयस वर्ज़न (जिम डेल और स्टीफन फ्राई द्वारा) भी सुनने के लिए मौजूद रहेगा।

 

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!