प्यार का जश्न मनाता ‘हीर मैं वेखी’ ये सॉग आपके दिल को छू लेगा, हीर एक्सप्रेस से होगा जारी

Updated: 22 Aug, 2025 06:31 PM

heer main vekhi celebrates love this song will touch your heart

​​​​​​​पारिवारिक मनोरंजन फिल्म हीर एक्सप्रेस इन दिनों सही वजहों से सुर्खियों में है। फिल्म अपने पारिवारिक ड्रामे, सपनों और जिंदगी की हलचल से दर्शकों में उत्सुकता जगा रही है।

नई दिल्ली। पारिवारिक मनोरंजन फिल्म हीर एक्सप्रेस इन दिनों सही वजहों से सुर्खियों में है। फिल्म अपने पारिवारिक ड्रामे, सपनों और जिंदगी की हलचल से दर्शकों में उत्सुकता जगा रही है। देशभर में गूंज चुके देशभक्ति गीत आई लव माय इंडिया के बाद अब मेकर्स ने एक रोमांटिक गीत हीर मैं वेखी रिलीज़ किया है।

डेब्यू कर रहीं दिविता जुनेजा और प्रीत कमानी पर फिल्माया गया यह गीत नई-सी ताजगी और खूबसूरत केमिस्ट्री बिखेरता है, जो इसे प्यार और भावनाओं के नाम पर एक बेहतरीन तोहफा बना देता है। जसबीर जस्सी की आत्मीय आवाज़, जैरी सिंह और साकार सिंह का संगीत और बाबू सिंह मान के लिखे बोल इस गाने को दिलों में जगह बनाने वाला बना देते हैं।
हीर एक्सप्रेस में चटपटे इमोशंस और ज़मीन से जुड़े किरदारों का संगम है, जो दर्शकों को पूरा पारिवारिक मनोरंजन देने का वादा करती है। फिल्म में दिविता जुनेजा और प्रीत कमानी के साथ दिग्गज कलाकार आशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर, संजय मिश्रा और मेघना मलिक अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे

गाने के बारे में जसबीर जस्सी कहते हैं, 'हीर मैं वेखी मेरे दिल के बेहद करीब है। एक कलाकार के तौर पर मेरा मानना है कि संगीत सीधे आत्मा से बात करना चाहिए और यह गीत सचमुच सबसे पवित्र रूप में प्यार का जश्न मनाता है। इतने प्रतिभाशाली संगीतकारों और गीतकारों के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा है। मुझे खुशी है कि मेरी आवाज़ इस खूबसूरत एहसास को जीवन दे पाई। मैं दिल से उम्मीद करता हूँ कि दर्शक इस गाने से जुड़ेंगे और इसे हीर एक्सप्रेस की एक यादगार धुन के रूप में अपने साथ लेकर चलेंगे।” हीर एक्सप्रेस प्रस्तुत कर रहे हैं ट्यूलिप एंटरटेनमेंट, मेरी गो राउंड स्टूडियोज़ और क्रिएटिव स्ट्रोक्स ग्रुप। निर्माता हैं उमेश शुक्ला, आशीष वाघ, मोहित छाबड़ा और संजय ग्रोवर। सह-निर्माता हैं सम्पदा वाघ और फिल्म का निर्देशन किया है उमेश शुक्ला ने। फिल्म हीर एक्सप्रेस 12 सितंबर 2025 को आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में देखें!

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!