Updated: 30 Jul, 2025 05:13 PM

अपनी मज़ाकिया शख्सियत और बेफिक्र अंदाज़ के लिए जानी जाने वाली कुब्रा सैत, सोन ऑफ सरदार 2 में मेहविश के किरदार के साथ वही एनर्जी लेकर आ रही हैं।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अपनी मज़ाकिया शख्सियत और बेफिक्र अंदाज़ के लिए जानी जाने वाली कुब्रा सैत, सोन ऑफ सरदार 2 में मेहविश के किरदार के साथ वही एनर्जी लेकर आ रही हैं। हाल ही में कास्ट के साथ एक मज़ेदार बातचीत के दौरान उन्होंने अजय देवगन को मज़ाक-मज़ाक में ‘ज़ैडी’ कह दिया, जिससे सभी हैरान और हंसी से लोटपोट हो गए।
नए जेन-ज़ी स्लैंग की व्याख्या करते हुए कुब्रा ने बताया, “ज़ैडी वह होता है जो बहुत ही हैंडसम होता है और एक डैडी फिगर भी।” उन्होंने आगे कहा, “और सच तो ये है कि सेट पर आप हमारे ज़ैडी थे… पूरा फैमिली वाला माहौल था…”। अजय देवगन का अल्टीमेट ‘ज़ैडी’ अवतार सोन ऑफ सरदार 2 की उन कई मज़ेदार सरप्राइज में से एक है, जो इस फिल्म को ज़रूर देखने लायक बनाता है!
विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, अश्विनी कालसेकर, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना, साहिल मेहता और स्वर्गीय मुकुल देव जैसे दमदार कलाकार नज़र आएंगे।
View this post on Instagram
A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)
पहली फिल्म ने अगर मस्ती दी थी, तो ये वाली उसे दोगुना करने का वादा करती है।
जियो स्टूडियोज़ और देवगन फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, देवगन फिल्म्स और एसओएस 2 लिमिटेड का निर्माण, सोन ऑफ सरदार 2 का निर्माण अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने किया है। एन आर पचिसिया और प्रवीण तलरेजा द्वारा निर्मित और कुमार मंगत पाठक द्वारा सह-निर्मित सोन ऑफ सरदार 2 1 अगस्त 2025 को रिलीज़ हो रही है।