हमलावर की पहचान से खुलासाः ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच आंतकी हमले में पाकिस्तान का हाथ !  नेटवर्क मैपिंग में जुटी जांच एजेंसियां

Edited By Updated: 14 Dec, 2025 07:00 PM

bondi beach massacre naveed akram has been confirmed as one of the attackers

सिडनी के बॉन्डी बीच में हुई हिंसक घटना को लेकर रिपोर्ट्स में एक संदिग्ध की पहचान ‘नवीद अकरम’ बताई जा रही है, जिसे पाकिस्तानी नागरिक कहा गया है। पुलिस ने दूसरे संदिग्ध की पहचान सार्वजनिक नहीं की है और संभावित नेटवर्क एंगल की गहन जांच जारी है।

International Desk: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच में हुई हिंसक घटना के बाद जांच एजेंसियों की कार्रवाई तेज हो गई है। सोशल मीडिया और कुछ अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक संदिग्ध की पहचान ‘नवीद अकरम’ के रूप में हुई है, जिसे पाकिस्तानी नागरिक बताया जा रहा है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई पुलिस और सरकार ने अभी तक इस पहचान और राष्ट्रीयता की औपचारिक पुष्टि नहीं की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने पश्चिमी सिडनी के बोनिरिग इलाके में एक घर पर छापा मारा है। यह कार्रवाई केवल सबूत जुटाने तक सीमित नहीं मानी जा रही, बल्कि संभावित सहयोगियों, फंडिंग, संचार चैनलों और लॉजिस्टिक सपोर्ट की पड़ताल के लिए की जा रही है। जांच एजेंसियों ने मोबाइल फोन, कंप्यूटर, डिजिटल डेटा, बैंकिंग और वित्तीय रिकॉर्ड, यात्रा इतिहास और संपर्क सूची को खंगालना शुरू किया है।

 

 

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि दूसरे संदिग्ध की पहचान पुलिस जानती है, लेकिन उसे फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया गया है। सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी स्थिति में पहचान रोकना अक्सर जांच की संवेदनशीलता, संभावित नेटवर्क की तलाश या आगे की कार्रवाई से जुड़ा होता है। पुलिस ने इस पर कोई औपचारिक टिप्पणी नहीं की है। सोशल मीडिया पर मृतकों की संख्या, हथियारों और हमले की प्रकृति को लेकर भी कई दावे सामने आए हैं। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि घटना के दौरान एक साहसी नागरिक ने एक संदिग्ध को काबू कर लिया, जिससे संभावित रूप से और लोगों की जान बची। हालांकि, इन विवरणों की भी आधिकारिक पुष्टि बाकी है।

 

घटना के बाद प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की आपात बैठक बुलाई। सरकार ने इसे “बेहद दुखद और चौंकाने वाली” घटना बताते हुए कहा है कि जांच पूरी होने से पहले किसी निष्कर्ष पर पहुंचना उचित नहीं होगा। विपक्षी नेताओं ने यहूदी समुदाय की सुरक्षा पर चिंता जताई है और सख्त कदम उठाने की मांग की है।पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने आम जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, सोशल मीडिया पर चल रहे अप्रमाणित दावों से बचें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें। सूत्रों के मुताबिक, आने वाले समय में पश्चिमी सिडनी के अन्य इलाकों में भी कार्रवाई हो सकती है।

 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच में हनुक्का समारोह के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक गोलीबारी की आवाज़ें गूंज उठीं। कार्यक्रम में बच्चे, बुज़ुर्ग और परिवार मौजूद थे, जो त्योहार का आनंद ले रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ ही पलों में खुशी का माहौल भय और भगदड़ में बदल गया। घटना के एक चश्मदीद ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में मौजूद था। “चारों ओर बच्चे खेल रहे थे, परिवार हंस रहे थे। तभी अचानक गोलियां चलीं। लोग झुकने लगे, भागने लगे। हमें समझ ही नहीं आया कि फायरिंग किस दिशा से हो रही है,” उसने कहा।उसने आगे बताया, “मैंने अपनी आंखों के सामने खून बहता देखा, लोगों को गिरते देखा। उस वक्त मेरी एक ही चिंता थी कि मेरे बच्चे कहां हैं? मेरी पत्नी कहां है?”

 

प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि वह पिछले 13 वर्षों से इज़राइल में रह चुका है और एंटी-सेमिटिज़्म के खिलाफ काम करने के लिए दो हफ्ते पहले ही ऑस्ट्रेलिया आया था।उसका कहना है, “हम इससे भी बुरे हालात झेल चुके हैं। हम फिर खड़े होंगे। इस नफरत और हिंसा के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।”पुलिस और आपात सेवाओं ने इलाके को सुरक्षित कर लिया है। घायलों का इलाज चल रहा है और जांच एजेंसियां घटना की परिस्थितियों, हमलावरों और सुरक्षा चूक की पड़ताल कर रही हैं। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करने की अपील की है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!