Updated: 15 Jul, 2025 07:12 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशाली कुमार इन दिनों अपनी अगली फिल्म की शूटिंग को लेकर बिहार की राजधानी पटना में व्यस्त हैं। तेज़ धूप और 38 डिग्री तापमान के बावजूद, खुशाली पटना की गलियों, संस्कृति और श्रद्धा में पूरी तरह डूबी नजर आ रही हैं।
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशाली कुमार इन दिनों अपनी अगली फिल्म की शूटिंग को लेकर बिहार की राजधानी पटना में व्यस्त हैं। तेज़ धूप और 38 डिग्री तापमान के बावजूद, खुशाली पटना की गलियों, संस्कृति और श्रद्धा में पूरी तरह डूबी नजर आ रही हैं।
खुशाली कुमार ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर कुछ झलकियां साझा की हैं, जिनमें वो कभी पटना की भीड़भाड़ भरी गलियों में शूट करती दिख रही हैं, तो कभी बाबा हरिहरनाथ मंदिर (सोनपुर) और चंद्रालय (हाजीपुर) जैसे धार्मिक स्थलों की यात्रा करती दिखाई दे रही हैं। गर्मी में शूटिंग के दौरान वह लिची, आम और नारियल पानी जैसी मौसमी चीज़ों का आनंद लेती नजर आईं, जिससे यह साफ है कि वह इस सफर को न सिर्फ प्रोफेशनली, बल्कि पर्सनली भी गहराई से जी रही हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Khushalii Kumar (@khushalikumar)
फिल्म में उनके साथ एक दमदार कास्ट भी नजर आने वाला है—जिसमें शामिल हैं:
तिग्मांशु धूलिया, पद्मिनी कोल्हापुरे, अभिमन्यु सिंह, नीरज सूद, चंदन रॉय और टेरेंस लुईस।
यह फिल्म बिहार की मिट्टी से जुड़ी एक कहानी पर आधारित बताई जा रही है, जिसमें खुशाली का किरदार काफी परतदार और संवेदनशील माना जा रहा है। हालांकि फिल्म के टाइटल और विषय को लेकर अब तक पर्दा बना हुआ है, लेकिन इतना तय है कि खुशाली एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं।