Monali thakur birthday: जब एयरपोर्ट पर मिली थी नेशनल अवॉर्ड जीत की खबर, जानें अनसुना किस्सा

Updated: 03 Nov, 2025 01:19 PM

monali thakur birthday spacial story

जब मोनाली को फिल्म दम लगा के हइशा के गीत मो मो के धागे के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने की खबर मिली, तब वे एयरपोर्ट पर थीं। यह उनके लिए बेहद खास पल था

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मोनाली ठाकुर एक ऐसा नाम जिसे किसी परिचय की ज़रूरत नहीं। पार्श्वगायन की दुनिया में उन्होंने कई यादगार और दिल को छू लेने वाले गीत दिए हैं, ऐसी मधुर धुनें जो आज भी हमारे दिलों में गूंजती हैं। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर, आइए जानते हैं एक दिलचस्प किस्सा उनके नेशनल अवॉर्ड जीतने से जुड़ा हुआ।

जब मोनाली को फिल्म दम लगा के हइशा के गीत मो मो के धागे के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने की खबर मिली, तब वे एयरपोर्ट पर थीं। यह उनके लिए बेहद खास पल था लेकिन इतने बड़े सम्मान की खबर एयरपोर्ट जैसे स्थान पर मिलना इस अनुभव को और भी अनोखा बना गया। फिर भी, जिस गहराई और खूबसूरती से उन्होंने यह गीत गाया, वह इस पुरस्कार की पूरी तरह हकदार थीं।

मोनाली ने सवार लूं, छम छम, बद्री की दुल्हनिया जैसे कई सुपरहिट गीत भी गाए हैं। उन्होंने खुद को भारतीय संगीत जगत की सबसे मधुर और बहुमुखी आवाज़ों में से एक के रूप में स्थापित किया है। अपने प्रतिष्ठित गीतों और सदाबहार धुनों की सूची के साथ, वह लगातार श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करती रहती हैं, और उनके हर नए गीत का बेसब्री से इंतज़ार रहता है।

मोनाली ठाकुर एक अत्यंत प्रतिभाशाली पार्श्वगायिका हैं, जिन्होंने हिंदी, बंगाली, तमिल और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में गीतों को अपनी आवाज़ दी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!