क्या 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मौनी रॉय करेंगी खास वापसी?

Updated: 09 Jul, 2025 03:39 PM

mouni roy will make a special comeback in kyunki saas bhi kabhi bahu thi

एकता कपूर और मौनी रॉय के बीच बहुत खास रिश्ता है। कृष्णा तुलसी का किरदार मौनी के करियर में कितना अहम था।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। क्या नॉस्टैल्जिया वाकई टीवी पर धमाकेदार वापसी करने वाला है? चर्चा ये है कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के पहले सीज़न में कृष्णा तुलसी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं मौनी रॉय, अब शो के दूसरे सीज़न में एक सरप्राइज कैमियो करती नज़र आ सकती हैं।

हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने इशारा दिया है, "एकता कपूर और मौनी रॉय के बीच बहुत खास रिश्ता है। कृष्णा तुलसी का किरदार मौनी के करियर में कितना अहम था, ये सभी जानते हैं। ऐसे में चर्चा है कि उन्हें किसी खास रूप में दोबारा लाने की बात हो रही है, शायद पहले और दूसरे सीज़न के बीच एक सिंबॉलिक ब्रिज के तौर पर।”

फैंस को मौनी के किरदार की जबरदस्त पॉपुलैरिटी अच्छी तरह याद होगी, खासकर उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पुलकित सम्राट के साथ, जिन्होंने लक्ष्य का किरदार निभाया था। ये जोड़ी 2000 मिड में इंडियन टेलीविजन की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक बन गई थी।

अब मौनी, जो आज एक बड़ी बॉलीवुड अभिनेत्री और फैशन आइकन मानी जाती हैं, कई बार इस शो और निर्माता एकता कपूर के प्रति अपना आभार जता चुकी हैं। उन्होंने माना है कि "क्योंकि..." ने ही उनके करियर की शुरुआत की थी। अगर ये खबर सही निकली, तो मौनी की वापसी उनके उसी सफर को दिल से याद करने जैसा होगा, जहां से सब कुछ शुरू हुआ था।

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीज़न 29 जुलाई से रोज़ाना रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर आने वाला है, और इसकी घोषणा के साथ ही फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अब अगर मौनी रॉय शो में कैमियो करती हैं, तो यह नॉस्टैल्जिया और भी बढ़ा देगा। चाहे वो एक फ्लैशबैक हो, कोई सपना, या फिर कोई चौंकाने वाला ट्विस्ट—कुछ भी हो सकता है, लेकिन एक बात तय है, दर्शक कृष्णा तुलसी को फिर से पर्दे पर देखना जरूर पसंद करेंगे, भले ही वो पल भर के लिए ही क्यों न हो।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!