सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर के साथ परम सुंदरी का अगला धमाका झन्नाटेदार डांस नंबर ‘Danger’ रिलीज

Updated: 21 Aug, 2025 06:33 PM

param sundari new explosive dance number danger

परम सुंदरी का म्यूज़िक एलबम पहले ही तीन अलग-अलग जबरदस्त गानों से तहलका मचा चुका है और अब चौथा गाना ‘Danger’ रिलीज़ हो गया है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। परम सुंदरी का म्यूज़िक एलबम पहले ही तीन अलग-अलग ज़बरदस्त गानों से तहलका मचा चुका है, और अब चौथा गाना ‘Danger’ रिलीज़ हो गया है। इसमें लीड जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर अपनी धांसू डांस केमिस्ट्री से डांस फ्लोर पर आग लगाने आ रहे हैं। ट्रेलर में गाने की झलक के बाद से ही इंटरनेट पर फैंस इसे रिलीज़ करने की डिमांड कर रहे थे। ऊपर से पिछले हफ़्ते कॉलेज प्रमोशन में सिद्धार्थ-जान्हवी का इस गाने पर किया गया अचानक वाला डांस इंटरनेट पर इतना वायरल हुआ कि लोगों ने कह दिया- “Danger जल्दी लाओ!”

इस पार्टी बम Danger को गाया है म्यूज़िक पावरहाउस विशाल ददलानी और पार्वती मीनाक्षी ने। इसका हुक लाइन इतनी पकड़ू है कि सुनते ही पांव अपने आप थिरकने लगेंगे। वीडियो में सिद्धार्थ-जान्हवी ने जबरदस्त एनर्जी के साथ कूल हुक स्टेप डाला है, जो आने वाले हफ़्तों में हर शादी-संगीत का नया फेवरेट बनने वाला है।

कंपोज़र डुओ सचिन-जिगर का कहना है- “Danger असली डांस नंबर है, जो किसी को भी उठाकर डांस फ्लोर पर ले आएगा। ये फुल-ऑन एनर्जी, धमाकेदार बीट्स और लैविश शूट से बना एक म्यूज़िक ब्लास्ट है। हमें पूरा भरोसा है कि ये हर डांस प्लेलिस्ट का नया सितारा बनेगा।”

परम सुंदरी के ट्रेलर और गानों से जो पहले ही बज़ बन चुका है, उसके बीच ये नया गाना रिलीज़ से एक हफ़्ता पहले एक्साइटमेंट को और भी पीक कर देगा। तो तैयार रहिए Danger का बीट्स, डांस और ग्लैमर, पार्टी सीज़न को पूरी तरह कब्ज़ा करने आ रहा है!

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!