‘आश्रम’ फेम त्रिधा चौधरी की नई फिल्म ‘सो लॉन्ग वैली’ का पोस्टर आउट, 25 जुलाई को बड़े पर्दे पर दस्तक

Edited By Updated: 26 Jun, 2025 12:55 PM

poster out of crime thriller film so long valley

”आश्रम" फेम त्रिधा चौधरी, आकांक्षा पुरी और मान सिंह स्टारर क्राइम थ्रिलर फिल्म “सो लॉन्ग वैली” का पोस्टर ऑउट , २५ जुलाई को सिनेमाघरों मे होगी रिलीज

मुंबई। वेब सीरीज आश्रम की बबीता यानी त्रिधा चौधरी, आकांक्षा पुरी, विक्रम कोचर और मान सिंह जैसे अदाकारों से सजी क्राइम थ्रिलर फिल्म “सो लॉन्ग वैली” की रिलीज डेट सामने आ गई है. जी हां, इस फिल्म के मेकर्स ने 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों मे रिलीज करने की ऑफिशियल घोषणा कर दी है. लेखक निर्देशक मान सिंह की य़ह बहुत ही रोमांचक फिल्म है. इस मानसून मे दर्शकों के लिए यह देखने वाला जबर्दस्त सिनेमा होगा जिसके टीजर ने बवाल मचाया हुआ है. यह क्राइम थ्रिलर कहानी दर्शकों को अवश्य पसन्द आने वाली है. टीजर ने रहस्यमयी, रोमांचक पिक्चर की झांकी दिखा दी है. 

बॉबी देओल अभिनीत वेब सीरीज आश्रम मे त्रिधा चौधरी का बड़ा ही महत्वपूर्ण किरदार था और उन्हें एक अलग पहचान मिली. अब वह इस फिल्म मे एक ऐसा किरदार प्ले कर रही हैं जिस मे उनकी अदाकारी के और अधिक जौहर नजर आने वाले हैं. आश्रम फेम त्रिधा चौधरी ने कहा कि फिल्म “सो लॉन्ग वैली” में मेरा रोल ब्रेकथ्रो है, जो ऑडिएंस से कनेक्ट हो जाएगा. इस पिक्चर में मैं इंस्पेक्टर सुमन नेगी के रूप में दिखाईं दूंगी. फिल्म इतनी तेज रफ़्तार चलती है कि दर्शकों को सोचने या इधर उधर देखने का मौका नहीं मिलेगा."

फिल्म के राइटर, ऐक्टर और डायरेक्टर मान सिंह का कहना है कि ऐक्टिंग एक ऐसी चीज़ है जिसे मैं दर्शकों पर छोड़ूंगा लेकिन  निर्देशक के रूप में यह मेरे लिए काफी चुनौतियों भरी फिल्म थी. फिल्म का प्लॉट ऐसा है कि हर सीन के बाद दर्शकों के लिए उत्सुकता बढ़ती जाती है. त्रिधा चौधरी हों या आकांक्षा पुरी सभी ने फिल्म मे अपने अपने चरित्र को हंड्रेड पर्सेंट दिया है. ऑडियंस के लिए यह पिक्चर एक विजुअल ट्रीट होगी."

फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर मोहसिन खान भी इस फिल्म की स्टोरी को लेकर बहुत कॉन्फिडेंट हैं. उनका कहना है कि आप सिर्फ वन लाइनर देखें, आप पूरी फिल्म देखने के लिए उत्सुक हो जाएंगे. "एक डरी हुई लड़की मनाली पुलिस स्टेशन पहुँचती है और बताती है कि उसकी बहन कुछ घंटे पहले शिमला से मनाली के लिए निकली थी, लेकिन अब तक घर नहीं पहुँची।
जब शिमला और मनाली पुलिस उसकी तलाश शुरू करते हैं, तो एक टैक्सी ड्राइवर शक के दायरे में आता है। लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, उन्हें कुछ ऐसा पता चलता है जो पुलिस को भी चौंका देता है।"

सौर्य स्टूडियोज के बैनर तले फिल्म “सो लॉन्ग वैली” देश भर में अगस्त एंटरटेनमेंट द्वारा रिलीज किया जा रहा है वहीँ सिनेपोलिस सिनेमाज इंडिया इसका 
मल्टीप्लेक्स पार्टनर है. फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों मे दस्तक दे रही है। 

फिल्म के निर्माता सौर्य स्टूडियोज मान सिंह, सह निर्माता करण सिंह चौहान, क्रिएटिव प्रोड्यूसर मोहसिन खान, निर्देशक मान सिंह कहानी, पटकथा और संवाद लेखक मान सिंह, संगीतकार, गीतकार एल.के. लक्ष्मीकांत हैं.  फिल्म मनाली (हिमाचल प्रदेश) और प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) मे शूट की गई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!