Updated: 02 Aug, 2025 12:46 PM

यह दिन मेरे लिए बेहद खास है। भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और नेशनल अवॉर्ड की जूरी का दिल से धन्यवाद, जिन्होंने मुझे इस सम्मान के लायक समझा।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। यह दिन मेरे लिए बेहद खास है। भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और नेशनल अवॉर्ड की जूरी का दिल से धन्यवाद, जिन्होंने मुझे इस सम्मान के लायक समझा। मैं बहुत आभारी और भावुक महसूस कर रही हूं। एक बहुत बड़ा धन्यवाद @iamsrk सर, @anirudhofficial, @atlee47, #Bhushan सर, @kumaarofficial पाजी, @tseries.official, @redchilliesent, @poojadadlani02 और पूरी जवान की टीम को।
मेरे माता-पिता, मेरे भाई @anuragnaidu_music, मेरे पति @riteshkrishnan और मेरे परिवार व दोस्तों — आप सभी का प्यार ही मेरी ताकत है। मेरे सभी गुरुओं और उस्तादों का भी धन्यवाद, जिनसे मैंने संगीत सीखा। फिल्म इंडस्ट्री के उन सभी लोगों का आभार, जिन्होंने मेरे साथ काम किया और मेरा मार्गदर्शन किया।
मेरे सभी श्रोताओं का धन्यवाद, जो मेरे गानों को अपने दिलों में जगह देते हैं। यह पुरस्कार आपका भी उतना ही है जितना मेरा। हर दिन मेरे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद। आज मैं बहुत भावुक हूं, दिल से आभारी हूं और एक प्यार से भरे पल को महसूस कर रही हूं। शुक्रिया।