Updated: 31 Aug, 2024 03:34 PM
बॉलीवुड स्टार श्रद्धा कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर करते हुए अपनी हिट फिल्म फ्रेंचाइजी 'स्त्री' और 'स्त्री 2' के डायरेक्टर्स को बड़ी सफलता के लिए धन्यवाद दिया है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड स्टार श्रद्धा कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर करते हुए अपनी हिट फिल्म फ्रेंचाइजी 'स्त्री' और 'स्त्री 2' के डायरेक्टर्स को बड़ी सफलता के लिए धन्यवाद दिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें वह फ्रेंचाइजी के सफर को याद कर रही है और साथ ही प्रोड्यूसर दिनेश विजन और डायरेक्टर अमर कौशिक को उनके लगातार दिए गए समर्थन और विजन के लिए शुक्रिया अदा भी कर रही हैं।
फोटो शेयर करते हुए श्रद्धा कपूर ने कैप्शन में लिखा है, '6 साल पुराने फोटोस पहली स्त्री के दौरान हमारे 'स्त्री' और 'स्त्री 2' के सुपर डुपर ब्लॉकबस्टर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के साथ।' छह साल पहले पहली 'स्त्री' फिल्म के साथ शुरू हुए सफर को याद करते हुए श्रद्धा के शब्द उस जोड़ी के लिए आभार और प्रशंसा से भरे है जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी में जान फूंकी है।
View this post on Instagram
A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)
श्रद्धा ने कैप्शन में आगे लिखा है, 'थैंक यू दीनू और अमर @amarkaushik मुझे अपना कमाल, बेमिसाल और लाजवाब 'स्त्री' पिचरों में शामिल करें।' श्रद्धा का संदेश बताता है कि वह इस सफल प्रॉजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए आभारी हैं और दिनेश विजान और अमर कौशिक की क्रिएटिव सोच का बहुत सम्मान करती हैं।
हॉरर और कॉमेडी के अनोखे मिश्रण के लिए मशहूर 'स्त्री' फ्रैंचाइज ने लोगों का खूब मनोरंजन किया और क्रिटिक्स से तारीफें भी हासिल की। दोनों ही फिल्मों में श्रद्धा की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई है जिससे वह इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक बन गई हैं।
जैसा कि 'स्त्री 2' अपने दूसरे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ रही है टीम के प्रति श्रद्धा का आभार फिल्म निर्माण के दौरान बने मजबूत बॉन्ड को दिखाता है। उनका दिल से दिया गया संदेश फैंस और दर्शकों को गहराई से छू गया है। जिससे वह एक शानदार एक्ट्रेस के साथ-साथ एक ऐसे इंसान के रूप में भी दिख रही हैं जो अपने साथी कामकाजी लोगों की सराहना करती हैं।
Source: Navodaya Times