सिद्धांत चतुर्वेदी: 'मैं यहाँ फिट होने नहीं, बल्कि मार्केट डिसरप्ट करने आया हूँ'

Updated: 25 Jul, 2025 05:39 PM

siddhant chaturvedi i am not here to fit in but to disrupt the market

सिद्धांत चतुर्वेदी नियमों के मुताबिक नहीं खेलते। ‘धड़क 2’ के साथ, जहाँ वो तृप्ति डिमरी के साथ नजर आएंगे, एक बार फिर वो एक ऐसी भावनात्मक दुनिया में कदम रख रहे हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सिद्धांत चतुर्वेदी नियमों के मुताबिक नहीं खेलते। ‘धड़क 2’ के साथ, जहाँ वो तृप्ति डिमरी के साथ नजर आएंगे, एक बार फिर वो एक ऐसी भावनात्मक दुनिया में कदम रख रहे हैं जो अब तक अनछुई रही है — और उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं पारंपरिक बॉलीवुड ढांचे से हटकर किरदार चुनने के लिए पहचाने जाने वाले सिद्धांत कहते हैं कि उन्हें कभी खुद को दोहराने में दिलचस्पी नहीं रही। 'अगर लोगों को मेरा कोई एक रोल पसंद आया, इसका मतलब ये नहीं कि मैं वही करता रहूं," वो कहते हैं। 'असली मजा है खुद को बदलने में, और हर बार खुद को एक नई चुनौती देने में।'

एक ऐसी इंडस्ट्री में जहाँ अभिनेता अक्सर अपनी एक इमेज के इर्द-गिर्द 'मार्केट' बनाते हैं, सिद्धांत साफ कर देते हैं कि वो पैटर्न्स तोड़ने आए हैं। 'मैं यहाँ मार्केट बनाए रखने नहीं, उसे हिलाने आया हूँ," वो कहते हैं। 'मैं अलग-अलग उम्र के लोगों, अलग-अलग इलाकों और सोच रखने वाले दर्शकों से जुड़ना चाहता हूँ। तभी मैं सिर्फ एक अभिनेता नहीं, एक इंसान के तौर पर भी आगे बढ़ता हूँ।'

शाज़िया इक़बाल द्वारा निर्देशित धड़क 2 एक ऐसी कहानी है जो प्यार और बगावत की जड़ों से जुड़ी है — समाज में गहराई तक फैली असमानताओं को छूती है। और सिद्धांत, अपनी कच्ची स्क्रीन प्रेजेंस और गहरी भावनात्मक पकड़ के साथ, इस प्रेम कहानी में एक नई तीव्रता लाने को तैयार हैं।

चाहे वो गली बॉय हो, गहराइयाँ या अब धड़क 2 सिद्धांत बार-बार साबित कर रहे हैं कि वो सुकून के पीछे नहीं, बल्कि विकास के पीछे भागते हैं। और हर नए किरदार के साथ, वो धीरे-धीरे लेकिन मजबूती से परिभाषित कर रहे हैं कि आज के दौर में एक लीडिंग मैन क्या हो सकता है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!