बड़ा हमला : कार को उड़ाया और मारा गया हमास का टॉप कमांडर, सेना ने जारी किया Attack का Video

Edited By Updated: 14 Dec, 2025 08:57 AM

top commander ra ad saad killed israeli military releases video

इजरायल (Israel) ने गाजा पट्टी में हमास (Hamas) के खिलाफ एक बड़ा और लक्षित हमला (Targeted Attack) किया है। इस बार इजरायली सेना (IDF) ने हमास की मिलिट्री विंग के हथियार उत्पादन मुख्यालय को निशाना बनाया है। इजरायल ने दावा किया है कि इस हमले में हमास का...

इंटरनेशनल डेस्क। इजरायल (Israel) ने गाजा पट्टी में हमास (Hamas) के खिलाफ एक बड़ा और लक्षित हमला (Targeted Attack) किया है। इस बार इजरायली सेना (IDF) ने हमास की मिलिट्री विंग के हथियार उत्पादन मुख्यालय को निशाना बनाया है। इजरायल ने दावा किया है कि इस हमले में हमास का एक अत्यंत महत्वपूर्ण और शीर्ष कमांडर राद साद (Raad Saad) मारा गया है।

कार को उड़ाया गया, साद के मारे जाने का दावा

इजरायली सेना ने इस हमले का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें दावा किया गया है कि साद एक गाड़ी में जा रहा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि इजरायली सेना ने सटीक हमले के जरिए उस गाड़ी को पूरी तरह से उड़ा दिया।

कौन था राद साद? 7 अक्टूबर के नरसंहार का साजिशकर्ता

इजरायली सेना के मुताबिक राद साद हमास के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण शख्सियत था। सेना ने उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी है। वह हमास की सैन्य विंग के हथियार उत्पादन मुख्यालय का प्रमुख था। साद को 7 अक्टूबर 2023 के क्रूर नरसंहार (Cruel Massacre) के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक बताया गया है। इजरायली सेना ने बताया कि वह गाजा पट्टी में बचे हुए अंतिम अनुभवी वरिष्ठ उग्रवादियों में से एक था। साद हमास के सैन्य विंग के उप प्रमुख मारवान इस्सा (Marwan Issa) का करीबी सहयोगी था जोकि संगठन के सैन्य नेतृत्व में एक केंद्रीय भूमिका निभाता था।

 

 

सेना ने वीडियो शेयर करते हुए यह भी बताया कि साद ने संगठन के भीतर कई वरिष्ठ पदों पर कार्य किया था और उसकी मौत हमास के सैन्य नेतृत्व के लिए एक बड़ा झटका है। इस कार्रवाई को इजरायल द्वारा हमास की युद्ध मशीन और उसके नेतृत्व को ध्वस्त करने के प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जा रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!