गोलियों से गूंजा कनाडा: जन्मदिन पार्टी में जा रहे दो पंजाबी युवकों की मौत, एक को मारी गोली, दहशत में दूसरे की गई जान

Edited By Updated: 14 Dec, 2025 09:25 AM

two punjabi youths died in canada while attending a birthday party

कनाडा के एडमॉन्टन शहर (Edmonton, Canada) में उच्च शिक्षा और उज्जवल भविष्य की तलाश में गए पंजाब के दो गांवों से संबंध रखने वाले दो युवाओं की दुखद मौत की खबर सामने आई है। इस दर्दनाक घटना से उनके पैतृक गांवों बुढलाडा (Budhlada) और बोहा में शोक की लहर...

इंटरनेशनल डेस्क। कनाडा के एडमॉन्टन शहर (Edmonton, Canada) में उच्च शिक्षा और उज्जवल भविष्य की तलाश में गए पंजाब के दो गांवों से संबंध रखने वाले दो युवाओं की दुखद मौत की खबर सामने आई है। इस दर्दनाक घटना से उनके पैतृक गांवों बुढलाडा (Budhlada) और बोहा में शोक की लहर फैल गई है।

घटनाक्रम: गोलीबारी और सदमा

जानकारी के अनुसार मृतक नौजवानों की पहचान बुढलाडा के गांव बरहे (Barhe) के गुरदीप सिंह (27) और उनके दोस्त गांव उड़त सेदेवाला (Udat Sedewala) के रणवीर सिंह (18) के रूप में हुई है। यह घटना तब हुई जब दोनों दोस्त अपने कुछ साथियों के साथ एक जन्मदिन की पार्टी में जा रहे थे। अचानक कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रणवीर सिंह पर हमला किया गया और उन्हें गोली मार दी गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

दहशत से चली गई जान

रणवीर सिंह को गोली मारे जाने के इस खौफनाक मंजर को देखकर गाड़ी चला रहा गुरदीप सिंह (27) गहरी दहशत और सदमे में चला गया और बेहोश हो गया। बाद में सदमे के कारण गुरदीप सिंह की भी मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें: Delhi Air Pollution : दिल्ली-NCR में हवा हुई और जहरीली, एक दिन में दूसरी बार बदला GRAP, स्टेज-4 लागू

 

साथियों ने दी परिजनों को सूचना

उनके साथ मौजूद उनके दोस्त अरशदीप सिंह ने इस घटना की पुष्टि की और दोनों मृतकों के परिवारों को घटना की सूचना दी। इस दुखद खबर के मिलते ही बुढलाडा के गांव बरहे और बोहा इलाकों में मातम छा गया है।

पुलिस जांच और शव भारत लाने की मांग

इस दोहरी मौत के मामले में कनाडा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं भारत में मृतक गुरदीप सिंह और रणवीर सिंह के परिवार के सदस्यों ने भारत सरकार और संबंधित एजेंसियों से जल्द से जल्द उनके शवों को भारत वापस लाने की भावुक अपील की है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!