‘जटाधारा’ की प्री-रिलीज़ इवेंट में मेकर्स द्वारा पहला बिग टिकट लॉन्च करते ही सुधीर बाबू के फैंस ने मचाया धमाल

Updated: 03 Nov, 2025 01:20 PM

sudheer babu fans created stir pre release of jatadhara

हाल ही में हैदराबाद में ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जटाधारा’ का ग्रैंड प्री-रिलीज़ इवेंट हुआ, जिसने सुधीर बाबू के फैंस को एक यादगार शाम का ऐसा तोहफा दिया

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाल ही में हैदराबाद में ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जटाधारा’ का ग्रैंड प्री-रिलीज़ इवेंट हुआ, जिसने सुधीर बाबू के फैंस को एक यादगार शाम का ऐसा तोहफा दिया, जिसे वे चाहकर भी नहीं भूल पाएंगे गवाह बना! इस शानदार समारोह में फिल्म की पूरी टीम, सितारे और फिल्म इंडस्ट्री सहित कई खास हस्तियाँ शामिल हुई थीं, जिसने ऊर्जा, भक्ति और सिनेमाई वैभव से भरी इस शाम ने आने वाले महा-रिलीज़ के लिए एक परफेक्ट मंच तैयार कर दिया। 

हालांकि असली आकर्षण बना सुधीर बाबू के प्रशंसकों का जोश और जुनून, जिन्होंने इस पूरे इवेंट को नारों, तालियों और जयकारों की गूंज से भर दिया। उनके उत्साह ने माहौल को ऊर्जा से भर दिया था, लेकिन शाम का सबसे बड़ा क्षण तब आया जब निर्माताओं ने 'जटाधारा' का पहला ‘बिग टिकट’ लॉन्च किया, जो फिल्म की रिलीज़ डेट यानी 7 नवंबर 2025 के काउंटडाउन की शुरुआत का प्रतीक बना। यह फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में एक साथ रिलीज़ होगी।

ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत जटाधारा एक द्विभाषी (हिंदी-तेलुगु) सुपरनैचुरल फैंटेसी थ्रिलर है, जिसे उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्ररणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा सह-निर्माता हैं, जबकि दिव्या विजय क्रिएटिव प्रोड्यूसर और भाविनी गोस्वामी सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर के रूप में जुड़ी हैं।

फिल्म में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिकाओं में हैं, साथ ही दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झांसी, राजीव कनकाला और शुभलेखा सुधाकर जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

ज़ी म्यूज़िक कंपनी द्वारा समर्थित इस फिल्म का साउंडट्रैक बेहद शक्तिशाली और भव्य है। 'जटाधारा' इस वर्ष की सबसे महत्वाकांक्षी और दृष्टिगत रूप से शानदार फिल्मों में से एक होने का वादा करती है। यह एक ऐसी महागाथा है, जो आस्था, नियति और प्रकाश तथा अंधकार के शाश्वत संघर्ष को जीवंत करती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!