ZEE5 ने साली मोहब्बत' का रोमांचक ट्रेलर किया रिलीज़, 12 दिसंबर को होगी स्ट्रीमिंग

Edited By Updated: 28 Nov, 2025 06:09 PM

zee5 releases the thrilling trailer of  saali mohabbat

हिंदी ZEE5 ने आज अपनी आने वाली ऑरिजिनल फिल्म, साली मोहब्बत का बेहद रोमांचक ट्रेलर रिलीज़ किया। हाउ-डननिट जॉनर की ये फिल्म दर्शकों को लुभाने वाली है, और ये टिस्का चोपड़ा की फीचर-फिल्म डायरेक्टर के तौर पर पहली फिल्म है।

नई दिल्ली। हिंदी ZEE5 ने आज अपनी आने वाली ऑरिजिनल फिल्म, साली मोहब्बत का बेहद रोमांचक ट्रेलर रिलीज़ किया। हाउ-डननिट जॉनर की ये फिल्म दर्शकों को लुभाने वाली है, और ये टिस्का चोपड़ा की फीचर-फिल्म डायरेक्टर के तौर पर पहली फिल्म है जो सीधे डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज होगी। इस फ़िल्म में राधिका आप्टे, दिव्येंदु शर्मा, अनुराग कश्यप, अंशुमान पुष्कर, शरत सक्सेना, सौरसेनी मैत्रा ने दमदार अभिनय किया है, साथ ही कुशा कपिला का एक खास कैमियो भी है। जियो स्टूडियोज़ और मनीष मल्होत्रा ​​के स्टेज5 प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस की गई ये फिल्म दर्शकों को तनाव और जज्बातों से भरी दुनिया में ले जाती है, जहाँ सच उतना आसान नहीं, जितना दिखाई देता है। IFFI और शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में भरपूर तारीफ़ पाने वाली फिल्म, साली मोहब्बत 12 दिसंबर को सिर्फ ZEE5 पर प्रीमियर के साथ ज़्यादा-से-ज़्यादा दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है।

स्मिता, जिसका किरदार राधिका आप्टे ने निभाया है, फुरसतगढ़ जैसे बेहद शांत शहर में बिल्कुल सुरक्षित, और लगभग गुमनाम ज़िंदगी जीती है। यहाँ वो अपने हरे-भरे बगीचे की देखरेख करती है और उसे हर पत्ता अपना हमदर्द लगता है। उसे अपने पेड़-पौधों, अपने पति और रोज़मर्रा के कामकाज की जानी-पहचानी रूटीन में सुकून मिलता है, जिसे वह हर दिन पूरी लगन से निभाती है। उसकी दुनिया बहुत छोटी है जिसमें कुछ भी नया नहीं, मानो बाहरी दुनिया से पूरी तरह अलग हो।

मगर सब कुछ अचानक बदल जाता है, जब एक चौंकाने वाले डबल मर्डर से शहर की शांति भंग हो जाती है। जब दिल में दबे हुए तनाव और असली मकसद सामने आते हैं, तो पता चलता है कि मामला उतना सीधा और आसान नहीं है जितना पहले लग रहा था। धीरे-धीरे जाँच गहरी होती जाती है, जो स्मिता को उसकी एकांत जिंदगी से बाहर निकालकर दूसरे कई संभावित संदिग्धों के साथ शक के दायरे में लाती है। दुनिया के सामने आने पर मजबूर, स्मिता को ना केवल अपने आस-पास खुल रहे रहस्यों का सामना करना पड़ता है, बल्कि अपना सुकून और मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए भी लड़ना पड़ता है।

अब बस ये देखना बाकी है कि, क्या स्मिता केवल इस तूफ़ान की गवाह है, या उसने इस मामले से जुड़े कुछ गहरे राज़ छिपाए हुए है? 

राधिका आप्टे ने बताया,“फिल्म के ट्रेलर में स्मिता की दुनिया की बड़ी अजीब-सी खामोशी दिखाई गई है। इस किरदार को निभाने के लिए मुझे उन जज्बातों के साथ जुड़ना पड़ा जिन्हें बयां कर पाना हमेशा आसान नहीं होता, और इस चुनौती का नतीजा बेहद शानदार रहा। टिस्का के गाइडेंस ने मुझे कमजोर नज़र आने वाली खामोशी और छिपी हुई ताकत के बीच सही संतुलन बनाने में मदद की। स्मिता भले ही दिखने में शांत हो, पर उससे पंगा लेना ठीक नहीं— चुपचाप रहने वाली एक औरत की ताकत को कभी कम ना समझें। मुझे बेहद खुशी है कि जियो स्टूडियोज़ और स्टेज5 प्रोडक्शन के सहयोग से, ZEE5 पर इस फिल्म का प्रीमियर होने वाला है। इस प्लेटफॉर्म ने दमदार और बेहतरीन किरदारों पर आधारित कहानियों को बढ़ावा देना जारी रखा है, और मेरी पिछली फिल्म, मिसेज अंडरकवर के साथ भी ऐसा ही हुआ था।”

चर्चा को आगे बढ़ाते हुए दिव्येंदु शर्मा ने कहा, “ट्रेलर देखकर मुझे ये बात सबसे अच्छी लगी कि, यह ज़्यादा राज खोले बिना ही किरदारों के जज़्बातों की उथल-पुथल को बखूबी दिखाता है, और देखने वालों को इस कहानी का हिस्सा बना लेता है। इसकी खामोशी में गहराई है, और लगता है मानो आप ऐसे लम्हों को देख रहे हैं, जिन्हें आपको कभी देखना ही नहीं था। साली मोहब्बत में काम करने के लिए मुझे उस अजीब-सी बेचैनी को अपना बनाना पड़ा और कहानी की सच्चाई पर भरोसा करना पड़ा। टिस्का ने जो माहौल तैयार किया है उसमें खामोशी शब्दों से ज़्यादा ज़ोर से बोलती हैं, और ट्रेलर ने इसे बड़ी खूबसूरती से दिखाया है। ZEE5, जियो स्टूडियोज़ और स्टेज5 प्रोडक्शन साथ मिलकर इस फिल्म को बड़ी संख्या में दशकों तक पहुँचा रहे हैं, जो मेरे लिए बड़ी खुशी की बात है। अब मुझे बेसब्री से इंतज़ार है जब दर्शक इस तनाव का अनुभव करेंगे और अपनी राय बनाएँगे।” साली मोहब्बत 12 दिसंबर, 2025 को सिर्फ़ ZEE5 पर प्रीमियर के लिए तैयार है

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!