बीएनआई एन ई डब्ल्यू दिल्ली द्वारा TAP -नेटवर्क टू अबंडन्स 2025 का भव्य समापन, जानें उद्देश्य

Edited By Updated: 21 Dec, 2025 02:53 PM

tap 2025 two day business meet concludes with 113 crore deals

पहले दिन उच्च-स्तरीय नेटवर्किंग सत्र, मुख्य वक्तव्य, पुरस्कार समारोह और क्यूरेटेड बिज़नेस मीटिंग्स आयोजित की गईं, जिनके माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों को दीर्घकालिक और सार्थक साझेदारियां बनाने का अवसर मिला।

नई दिल्ली। 20 दिसंबर 2025, बीएनआई एन ई डब्ल्यू दिल्ली द्वारा आयोजित TAP – नेटवर्क टू अबंडन्स 2025 का चौथा संस्करण 19 और 20 दिसंबर 2025 को यशोभूमि (आईआईसीसी), द्वारका में भव्य सफलता के साथ संपन्न हुआ। यह दो दिवसीय आयोजन भारत के सबसे बड़े और प्रभावशाली बिज़नेस नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म्स में से एक के रूप में उभरा। इस अवसर पर 29 बीएनआई क्षेत्रों से 300 से अधिक प्रदर्शकों और सदस्यों की भागीदारी रही, वहीं 8,000 से अधिक आगंतुकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह आयोजन बीएनआई एन ई डब्ल्यू दिल्ली के 10 वर्षों के सफर का भी उत्सव था, जो रेफरल-आधारित और संबंधों पर केंद्रित व्यवसायिक विकास को बढ़ावा देता रहा है।

कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन माननीय श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय संस्कृति मंत्री, भारत सरकार द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। अपने संबोधन में उन्होंने उद्यमिता, सहयोग और मजबूत व्यावसायिक नेटवर्क्स की भूमिका को रेखांकित किया, जो भारत की आर्थिक प्रगति को गति देने और नए उद्यमों को सशक्त बनाने में सहायक हैं।

पहले दिन उच्च-स्तरीय नेटवर्किंग सत्र, मुख्य वक्तव्य, पुरस्कार समारोह और क्यूरेटेड बिज़नेस मीटिंग्स आयोजित की गईं, जिनके माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों को दीर्घकालिक और सार्थक साझेदारियां बनाने का अवसर मिला। इन प्रयासों का ठोस परिणाम सामने आया, जब दो दिनों के संरचित नेटवर्किंग सत्रों के माध्यम से 113 करोड़ रुपये से अधिक का व्यवसाय संपन्न हुआ। दिन का समापन प्रसिद्ध गायक पलाश सेन (यूफोरिया) की लाइव प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसने उत्सव का माहौल और प्रतिनिधियों के बीच आपसी सौहार्द को और मजबूत किया।

दूसरे दिन भी कार्यक्रम की गति बनी रही। इसमें ग्रोथ, सहयोग और राष्ट्र-निर्माण जैसे विषयों पर गहन चर्चा के लिए कीनोट सेशंस, राउंडटेबल चर्चाएं और लीडरशिप संवाद आयोजित किए गए। ‘बिल्डिंग इंडिया कॉन्क्लेव’ और ‘सेलिब्रेटिंग इंडिया कॉन्क्लेव’ के दौरान विशिष्ट अतिथियों ने भारतीय उद्यमिता और स्टार्टअप इकोसिस्टम के उज्ज्वल भविष्य पर अपने विचार साझा किए। इस दिन के प्रमुख वक्ता स्वामी गौर गोपाल दास ने आध्यात्मिकता, व्यक्तिगत विकास और व्यवसाय व जीवन में मानवीय संबंधों के महत्व पर अपने प्रेरक विचारों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम की सफलता पर बोलते हुए, बीएनआई इंडिया के डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर और बीएनआई एन ई डब्ल्यू दिल्ली के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, सुनील के. ने कहा, “TAP – नेटवर्क टू अबंडन्स 2025 इस बात का जीवंत उदाहरण है कि जब उद्यमी प्रतिस्पर्धा के बजाय सहयोग को प्राथमिकता देते हैं, तो क्या-क्या संभव हो सकता है। पिछले दो दिन बेहतरीन कनेक्शंस, महत्वपूर्ण सीख और ठोस व्यावसायिक अवसरों से भरपूर रहे। बीएनआई एन ई डब्ल्यू दिल्ली के 10 वर्षों का यह उत्सव भारत में एक मजबूत, विश्वसनीय और भविष्य के अनुरूप उद्यमी इकोसिस्टम के निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करता है।”

दो दिवसीय आयोजन का समापन कैलाश खेर और उनके कैलाश बैंड की जोशीली लाइव प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसके बाद मूनलाइट डिनर और डीजे नाइट का आयोजन किया गया। साझेदारी, नेतृत्व और स्थिरता पर केंद्रित यह आयोजन उद्यमिता के एक यादगार उत्सव के रूप में संपन्न हुआ और भारत के भविष्य-तैयार बिज़नेस इकोसिस्टम को मजबूत करने की दिशा में बीएनआई एन ई डब्ल्यू दिल्ली की प्रतिबद्धता को और आगे बढ़ाया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!