द पैराडाइस का दिलचस्प फर्स्ट लुक लेकर आ रहा है नेचुरल स्टार नानी की जबरदस्त एंट्री

Updated: 11 Aug, 2025 07:01 PM

the paradise brings an interesting first look with the tremendous entry

जब से द पैराडाइस का ऐलान हुआ है, तब से यह फिल्म चर्चा का केंद्र बनी हुई है और जल्द ही सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है। इस फिल्म में निर्देशक श्रीकांत ओडेला और नेचुरल स्टार नानी की जोड़ी एक बार फिर ब्लॉकबस्टर दसरा के बाद...

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जब से द पैराडाइस का ऐलान हुआ है, तब से यह फिल्म चर्चा का केंद्र बनी हुई है और जल्द ही सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है। इस फिल्म में निर्देशक श्रीकांत ओडेला और नेचुरल स्टार नानी की जोड़ी एक बार फिर ब्लॉकबस्टर दसरा के बाद लौट रही है। कहा जा रहा है कि यह ओडेला का अब तक का सबसे बड़ा और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। वहीं, नानी अपने करियर के चरम पर हैं और लगातार बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर्स देकर पैन-इंडिया सेंसेशन बन चुके हैं। उनकी लोकप्रियता और स्टारडम ने उन्हें देश के टॉप सिनेमा आइकॉन की लिस्ट में मजबूती से खड़ा कर दिया है।

हाल ही में मेकर्स ने दर्शकों को दो शानदार पोस्टर्स का तोहफा दिया था, और अब वो लेकर आए हैं नानी की दुनिया की एक जबरदस्त झलक। इस फर्स्ट लुक में नानी चारों तरफ से गुंडों से घिरे हुए हैं, जो उनका नाम जोर-जोर से पुकारते हुए चियर कर रहे हैं। नानी का अवतार इस झलक में पहले कभी नहीं देखा गया हुआ है, इसमें उनके आंखों में गुस्सा, चेहरे पर जोश और हर हावभाव में दमदार एनर्जी झलक रही है। उनकी मौजूदगी स्क्रीन पर एक अलग ही माहौल बना रही है। वहीं, पोस्टर पर लिखा टैगलाइन "तुमने उसकी चोटी को छुआ, तो देखोगे उसका गुस्सा" इस माहौल को और ज्यादा गर्मा रहा है।

यह झलक सचमुच फिल्म में कुछ बेहद असाधारण देखने की उत्सुकता को और बढ़ा देती है।

 

इसके अलावा, द पैराडाइस एक और बड़ी फिल्म बनने जा रही है, जो श्रीकांत ओडेला के खास सोच और अंदाज़ को दिखाएगी। सच में, उनकी काम करने की बारीकी ही है जिसने उनके हर काम को खूब चर्चा दिलाई है। उन्होंने पहले नन्नाकू प्रेमाथो और रंगस्थलम में सुकुमार के सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया था। उन्होंने डायरेक्शन की शुरुआत दसरा से की, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया और जो बॉक्स ऑफिस पर ₹100 करोड़ से ज्यादा कमा गई, साथ ही नानी के करियर की सबसे बड़ी हिट बनी। अपनी फिल्म लिस्ट में कुछ ही फिल्मों के साथ, वे पहले ही पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुके हैं, और द पैराडाइस के साथ उनकी उम्मीदें और भी बढ़ने वाली हैं।

उत्साह को और बढ़ाते हुए, अनिरुद्ध रविचंदर का असली गाना, जिसमें अनिरुद्ध और अर्जुन चैंडी की आवाज़ है, मज़ेदार और असरदार अनुभव देता है। यह फिल्म का सही माहौल बनाता है और उसके असर को और बढ़ा देता है।

SLV सिनेमा के समर्थन से बनी द पैराडाइस  का निर्देशन कर रहे हैं प्रतिभाशाली श्रीकांत ओडेला, और संगीत दिया है लोकप्रिय अनिरुद्ध रविचंदर ने। यह फिल्म 26 मार्च 2026 को बड़े स्तर पर रिलीज़ होगी और आठ भाषाओं हिंदी, तेलुगू, तमिल, अंग्रेज़ी, स्पेनिश, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम में दर्शकों तक पहुंचेगी। अपनी शानदार टीम और ग्लोबल पहुंच के साथ, यह फिल्म सिनेमा की परिभाषा को नया रूप देने और दर्शकों को कुछ बिलकुल नया दिखाने का वादा करती है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!