शॉर्ट फिल्म ‘विषाद’ का फर्स्ट लुक जारी, जनवरी 2026 में YouTube चैनल पर होगी रिलीज़

Edited By Updated: 20 Dec, 2025 05:38 PM

first look of short film vishaad released

आगामी शॉर्ट फिल्म ‘विषाद’ (VISHAAD) का फर्स्ट लुक सामने आ गया है, जो दर्शकों को खामोशी, यादों और अधूरी पीड़ा से बुनी एक गहन और काव्यात्मक दुनिया की झलक देता है।

नई दिल्ली। आगामी शॉर्ट फिल्म ‘विषाद’ (VISHAAD) का फर्स्ट लुक सामने आ गया है, जो दर्शकों को खामोशी, यादों और अधूरी पीड़ा से बुनी एक गहन और काव्यात्मक दुनिया की झलक देता है। यह फिल्म जनवरी 2026 में Pocket Films YouTube चैनल पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

Finchbill Motion Pictures Private Limited के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण नीलांजन रीता दत्ता ने किया है। फिल्म का निर्देशन नवनीता सेन और नीलांजन रीता दत्ता ने संयुक्त रूप से किया है, जबकि इसकी पटकथा नवनीता सेन ने लिखी है। फिल्म का संगीत आशु चक्रवर्ती ने तैयार किया है, जो इसकी संवेदनशील और चिंतनशील भावनात्मक दुनिया को और गहराई देता है।

फिल्म में आशीष  विद्यार्थी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ राजेश्वर और केतकी नारायण भी अहम भूमिकाओं में हैं। तीनों कलाकारों की सधी हुई अदाकारी फिल्म की शांत लेकिन प्रभावशाली गंभीरता को मजबूती देती है। फिल्म की कहानी एक थके हुए इंस्पेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक शांत कस्बे के किनारे बसे एक एकांतप्रिय वैज्ञानिक के घर तक पहुँचता है। जो जांच एक साधारण पूछताछ के रूप में शुरू होती है, वह धीरे-धीरे एक अनपेक्षित मोड़ ले लेती है। यह सफर यादों से साक्षात्कार बन जाता है, जहाँ खोने का दर्द बिना शब्दों के गूंजता है और खामोशी अपनी भाषा बोलने लगती है।

‘विषाद’ दरअसल शोक, समय और उन भावनाओं पर एक काव्यात्मक चिंतन है, जिन्हें इंसान अक्सर अपने दिल के सबसे गहरे कोनों में दबाकर रखना चाहता है। फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक और लेखक नवनीता सेन कहती हैं,

'विषाद सवालों से ज़्यादा गूंजों की कहानी है। हम यह दिखाना चाहते थे कि शोक हमारे भीतर कितनी चुपचाप रहता है, यादें कैसे बिना बुलाए लौट आती हैं, और कई बार खामोशी शब्दों से कहीं ज़्यादा कह जाती है।' वहीं निर्माता और सह-निर्देशक नीलांजन रीता दत्ता का कहना है, “यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। विषाद एक बेहद मानवीय कहानी है, जिसे हमने संयम और संवेदनशीलता के साथ कहने की कोशिश की है। इतनी प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करना है।”

मिनिमलिस्ट कहानी, वातावरण रचती दृश्यात्मक भाषा और भावनात्मक गहराई के साथ ‘विषाद’ एक ऐसी शॉर्ट फिल्म के रूप में सामने आ रही है, जो यथार्थ और स्मृतियों की सीमाओं को धुंधला करती है। इसका फर्स्ट लुक एक अंतरंग सिनेमाई अनुभव का संकेत देता है, जिसने जनवरी 2026 में होने वाली डिजिटल रिलीज़ को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!