दिव्या खोसला की फिल्म 'सावी' का तीसरा टीजर हुआ रिलीज

Edited By Varsha Yadav,Updated: 08 May, 2024 02:08 PM

third teaser of divya khosla s film  savi  released

तीसरे टीज़र में, सावी - एक घायल हाउस वाइफ यह बात करती हुई दिखाई देती है कि कैसे लोग अपने परिवार के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और वह भी वैसा ही कर रही है।

नई दिल्ली। अभिनय देव की सावी- ए ब्लडी हाउसवाइफ फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों में, दर्शको ने दिव्या खोसला को फिल्म सावी में एक साधारण हाउसवाइफ के किरदार में देख रहे हैं। जिसमे उन्होंने  खुलासा किया की वह एक खतरनाक जेलब्रेक करने की योजना बना रही है। हालाँकि पहले बहुत अधिक डिटेल्स नहीं दिए गए थे , पर अब इस नए टीज़र  में  यह जानकारी शेयर की गयी है कि  सावी इतना कठोर कदम क्यों उठा रही है। 

 

तीसरे टीज़र में, सावी - एक घायल हाउस वाइफ यह बात करती हुई दिखाई देती है कि कैसे लोग अपने परिवार के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और वह भी वैसा ही कर रही है। जेल से भागने में सफल होने को लेकर परेशान दिखाई देती है।  फैंस भी यह देखते हुए नज़र आते हैं कि कैसे एक  हेल्पलेस मां यदि उसे कुछ  हो गया तो अपने बच्चो  के देखभाल करने की गुहार लगाते हुए नज़र आती हैं । नया टीज़र यह भी क्यूरोसिटी बढ़ाता है कि जेल में कौन है? इस परिवार का क्या हुआ? ऐसा क्यों है कि एक साधारण हाउस वाइफ को इतनी खतरनाक यात्रा पर निकलना पड़ा?

 

सावी - ए ब्लडी हाउसवाइफ में अनिल कपूर और हर्षवर्द्धन राणे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। अभिनय देव की फिल्म सावी - द ब्लडी हाउसवाइफ का निर्माण विशेष फिल्म्स और टी-सीरीज़ के बैनर तले मुकेश भट्ट, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा किया गया है। शिव चानना और साक्षी भट्ट सह-निर्माता  हैं। यह फिल्म एक बेहतरीन थ्रिलर-एक्शन प्रतीत होती है, हालांकि, एक साधारण गृहिणी के जेल से भागने की योजना बनाने के पीछे की कहानी क्या है और वह ऐसा कैसे करेगी, यह जानने के लिए 31 मई, 2024 को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में ज़रूर देखें ।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!